पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर लालू एंड फैमिली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ईडी के अधिकारी पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार एक पत्र राबड़ी आवास में ईडी अधिकारी द्वारा सौंपा गया है. बार बार बुलाने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने से ही जुड़ा यह पत्र बताया जा रहा है.
लालू-तेजस्वी को समन: तेजस्वी यादव लगातार दो बार ई़डी अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद यह तीसरा समन दिया गया है. वैसे तेजस्वी यादव एक बार ईडी को अपना जवाब दे चुके हैं. ऐसे में इस समन के बाद तेजस्वी उपस्थित होते हैं कि नहीं इस पर निगाह टिकी रहेगी.
लैंड फॉर जॉब मामला: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला चौदह साल पुराना है. उस दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे. सीबीआई चार्जशीट के अनुसार रेल मंत्री रहने के दौरान नौकरी बदले जमीन ली गई थी. मामले में सीबीआई ने दबिश देकर लालू परिवार और उनके करीबियों पर कार्रवाई भी की थी. लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को गिरफ्तार भी किया गया था.
'विपक्ष को डरा रही केंद्र सरकार' : ईडी सीबीआई की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव से लेकर आरजेडी के नेता बयान देते रहते हैं कि लोकसभा चुनाव तक यह सब ऐसे ही चलता रहेगा. विपक्ष को डराने की साजिश चल रही है. झारखंड में हेमंत सोरेन, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर कार्रवाई की जा रही है. यह सिर्फ और सिर्फ बदले की कार्रवाई है. इससे कुछ होना नहीं है.
ये भी पढ़ें: Land for Jobs Scam: करोड़ों की जमीन के बदले कैसे दी गयीं रेलवे में नौकरी, लैंड फॉर जॉब घोटाला क्या है
ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू-तेजस्वी को सता रहा गिरफ्तारी का डर! ईडी ने अलग-अलग तारीख में बुलाया
ये भी पढ़ें: Land For Job Scam : लालू परिवार के ठिकानों से मिले 1 करोड़ नकद, ED ने कहा- 600 करोड़ की लेनदेन के सबूत मिले
ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: बिहार में बदलने वाला है गठबंधन..? फिर 'नीतीश इतने खुश क्यों'
ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव की दूसरी बेटी हेमा के खिलाफ भी ED ने दायर की चार्जशीट