नई दिल्ली/मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एवं शिवसेना नेता अनिल परब (Transport Minister Anil Parab) को पूर्व मंत्री अनिल देशमुख एवं अन्य से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) नीत महाविकास आघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi government) में संसदीय कार्य मंत्री परब को ईडी की ओर से कहा गया है कि वह दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष मंगलवार को पेश हों.
गौरतलब है कि मंत्री को 31 अगस्त को पेश होने का आदेश उस समय आया है जब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाड में मीडिया से बात करते हुए ठाकरे की पोल खोलने की धमरी दी थी. उनकी धमकी के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों को ईडी के नोटिस मिलने लगे हैं.
इस बीच शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया, जिसमें चर्चा चल रही थी कि उन्हें नारायण राणे को गिरफ्तार करने के लिए किसने कहा था.
बता दें कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय देशमुख (Anil Deshmukh) को पहले भी कम से कम पांच बार तलब कर चुका है, लेकिन वह पेश नहीं हुए.
यह मामला महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कथित तौर पर 100 करोड़ रूपये की रिश्वतखोरी और वसूली गिरोह से जुड़ा है, जिसकी आपराधिक जांच ईडी कर रहा है. इस मामले में अप्रैल में देशमुख को इस्तीफा देना पड़ा था.
पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा पर राणे ने PM के दिशानिर्देशों का अपमान किया : राउत
मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के 100 करोड़ रूपये की रिश्वतखोरी के आरोपों से संबंधित भ्रष्टाचार के इस कथित मामले में सीबीआई द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद ईडी ने देशमुख तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. तब देशमुख महाविकास आघाड़ी सरकार में गृह मंत्री थे.
देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के कारण परमबीर सिंह ने उनके खिलाफ ये आरोप लगाए हैं.