लखनऊ : अनी बुलियन कंपनी बनाकर हजारों निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आईएफएस अफसर निहारिका सिंह से मंगलवार को भी लंबी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार की ही तरह दूसरे दिन भी निहारिका सिंह खुद को निर्दोष और अपने पति अजीत गुप्ता पर ठीकरा फोड़ती रहीं. करीब सात घंटे की पूछताछ में निहारिका सिंह कई बार ईडी के अधिकारियों पर रौब भी झाड़ती दिखीं.
पूरी तैयारी के साथ IFS निहारिका पहुंची थीं ईडी ऑफिस : सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को छह घंटे की पूछताछ के बाद अनी बुलियन घोटाले के मुख्य आरोपी अजीत गुप्ता की आईएफएस पत्नी निहारिका सिंह मंगलवार को भी ईडी के लखनऊ ऑफिस पहुंचीं. मंगलवार को ईडी के अधिकारी सोमवार की अपेक्षा सख्त दिखे और कड़ाई से पूछताछ शुरू की. निहारिका सिंह पूछताछ के दौरान कई कागजात लेकर आई थीं, जिसके माध्यम से उन्होंने साबित करने का प्रयास किया कि अनी बुलियन के पैसों से इनका कोई भी लेना देना नहीं था.
'पति ठगी कर रहा था ये मुझे कैसे पता होगा' : पूछताछ के दौरान आईएफएस अफसर ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि 'उन्हें तो यह भी मालूम नहीं था कि पति अजीत कंपनी की आड़ में लोगों से ठगी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो अधिकांश समय अपनी तैनाती की जगह देश के बाहर ही रही हैं, पति अजीत की कंपनी के विषय में कभी जानकारी नहीं ली. निहारिका ने ईडी से कहा कि अब पति किसी से ठगी कर रहे थे यह उन्हें कैसे मालूम होगा.'
ईडी को अर्दब में ले रही थीं निहारिका सिंह! : सूत्रों के मुताबिक, इंडोनेशिया स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में तैनात निहारिका ने मंगलवार को पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारियों को अर्दब में भी लेने का प्रयास किया. पूछताछ के दौरान वह खुद को आईएफएस अधिकारी बताते हुए रौब दिखा रही थीं, हालांकि ईडी अफसरों ने निहारिका के खिलाफ सबूत दिखाते हुए उनके रौब को कम करने का प्रयास किया. सूत्रों के अनुसार, ईडी ने निहारिका सिंह से कहा है कि 'जांच के दौरान उन्हें और भी कई बार पूछताछ के लिए आना पड़ेगा, इसलिए प्रयास करें पहले ही नोटिस में आ जाया करें.'