ETV Bharat / bharat

Patra Chawl Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों की गोवा स्थित 31.50 करोड़ की संपत्ति की कुर्क - मुंबई का पात्रा चॉल घोटाला

पात्रा चॉल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुणे जिले में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों की उत्तरी गोवा में स्थित 31.50 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया है. बता दें कि इस मामले में ईडी ने उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत को भी आरोपी बनाया है.

Patra Chawl Scam
पात्रा चॉल घोटाला
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:33 PM IST

गोवा: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चॉल पुनर्विकास मामले में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश कुमार वधावन और सारंग कुमार वधावन की उत्तरी गोवा में स्थित 31.50 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत समेत पांच लोगों के खिलाफ पात्रा लॉल मामले में केस दर्ज किया था.

इसमें राकेश कुमार वधावन, राकेश वधावन के बेटे सारंग कुमार वधावन, ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इनमें से सिर्फ प्रवीण राउत और संजय राउत को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार पुणे ईडी ने सोमवार को फिर से जिले की कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की.

यह छापेमारी राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता हसन मुश्रीफ के चीनी कारखाने पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई. यह छापेमारी शहर में 9 जगहों पर पूर्व मंत्री मुश्रीफ के बिजनेस पार्टनर रहे कारोबारियों और कंपनियों के घरों व दफ्तरों पर की गई. ईडी ने पुणे के सैलिसबरी पार्क, गणेश पेठ, हडपसर, प्रभात रोड, सिंहगढ़ रोड और अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इससे पहले पिछले महीने पुणे में मंत्री हसन मुश्रीफ के संबंध में भी यह कार्रवाई की गई थी.

इस कार्रवाई में व्यवसायी विवेक गावने, सीए जयेश दुधेड़िया और विवादास्पद ब्रिक्स कंपनी के निदेशक चंद्रकांत गायकवाड़ के घर और कार्यालयों पर छापेमारी की गई. इससे पहले इस कारोबारी के पुणे स्थित घर और दफ्तर पर भी ईडी ने रेड मारकर उसे सीज कर दिया था. बता दें कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के खिलाफ संताजी घोरपड़े शुगर फैक्ट्री, ब्रिक्स कंपनी और जिला बैंक के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई थी.

पढ़ें: Shinde to visit Ayodhya : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे पार्टी नेताओं के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या जाएंगे

इसके बाद ही ईडी ने मुश्रीफ के खिलाफ यह कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी द्वारा इलाके की जांच की गई. आधिकारिक सूत्रों की माने तो ईडी द्वारा मुश्रीफ की पेशी के लिए कई बार समन भी जारी किया गया और कागल स्थित उनके घर पर कई बार छापेमारी की गई.

गोवा: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चॉल पुनर्विकास मामले में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश कुमार वधावन और सारंग कुमार वधावन की उत्तरी गोवा में स्थित 31.50 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत समेत पांच लोगों के खिलाफ पात्रा लॉल मामले में केस दर्ज किया था.

इसमें राकेश कुमार वधावन, राकेश वधावन के बेटे सारंग कुमार वधावन, ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इनमें से सिर्फ प्रवीण राउत और संजय राउत को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार पुणे ईडी ने सोमवार को फिर से जिले की कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की.

यह छापेमारी राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता हसन मुश्रीफ के चीनी कारखाने पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई. यह छापेमारी शहर में 9 जगहों पर पूर्व मंत्री मुश्रीफ के बिजनेस पार्टनर रहे कारोबारियों और कंपनियों के घरों व दफ्तरों पर की गई. ईडी ने पुणे के सैलिसबरी पार्क, गणेश पेठ, हडपसर, प्रभात रोड, सिंहगढ़ रोड और अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इससे पहले पिछले महीने पुणे में मंत्री हसन मुश्रीफ के संबंध में भी यह कार्रवाई की गई थी.

इस कार्रवाई में व्यवसायी विवेक गावने, सीए जयेश दुधेड़िया और विवादास्पद ब्रिक्स कंपनी के निदेशक चंद्रकांत गायकवाड़ के घर और कार्यालयों पर छापेमारी की गई. इससे पहले इस कारोबारी के पुणे स्थित घर और दफ्तर पर भी ईडी ने रेड मारकर उसे सीज कर दिया था. बता दें कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के खिलाफ संताजी घोरपड़े शुगर फैक्ट्री, ब्रिक्स कंपनी और जिला बैंक के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई थी.

पढ़ें: Shinde to visit Ayodhya : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे पार्टी नेताओं के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या जाएंगे

इसके बाद ही ईडी ने मुश्रीफ के खिलाफ यह कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी द्वारा इलाके की जांच की गई. आधिकारिक सूत्रों की माने तो ईडी द्वारा मुश्रीफ की पेशी के लिए कई बार समन भी जारी किया गया और कागल स्थित उनके घर पर कई बार छापेमारी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.