ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग का ममता के खिलाफ फैसला भाजपा की साजिश : राउत - ecs decision to ban mamata from campaigning

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग द्वारा लगा प्रतिबंध भाजपा की साजिश का नतीजा है. राउत ने यहां ट्वीट कर कहा कि यह देश की स्वतंत्र संस्थाओं की सम्प्रभुता और 'लोकतंत्र पर सीधा हमला' है. पढ़ें पूरी खबर...

शिवसेना सांसद संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:47 PM IST

मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 24 घंटे तक प्रचार मुहिम से रोकने का चुनाव आयोग का फैसला भाजपा की साजिश है. केवल भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है. ये संगीन आरोप शिवसेना सांसद संजय राउत ने लगाया है.

मंगलवार को राउत ने एक ट्वीट कर कहा कि देश की स्वतंत्र संस्थाओं की सम्प्रभुता और 'लोकतंत्र पर सीधा हमला' है. इसके साथ ही शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने बनर्जी के साथ एकजुटता जताते हुए उन्हें 'बंगाल की शेरनी' कहा है.

शिवसेना सांसद संजय राउत

पढ़ेंः चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ धरने पर ममता बनर्जी, बनाई पेंटिंग

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है. हालांकि, इस चुनाव में शिवसेना की कोई भागीदारी नहीं है, इसके बावजूद उसने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है.

गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों के खिलाफ भाषण और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण ममता बनर्जी पर 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.

इस पर राउत ने ट्वीट किया कि 'ईसीआई ने ममता दीदी पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. स्पष्ट है कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के इशारों पर हुआ है.'

मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 24 घंटे तक प्रचार मुहिम से रोकने का चुनाव आयोग का फैसला भाजपा की साजिश है. केवल भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है. ये संगीन आरोप शिवसेना सांसद संजय राउत ने लगाया है.

मंगलवार को राउत ने एक ट्वीट कर कहा कि देश की स्वतंत्र संस्थाओं की सम्प्रभुता और 'लोकतंत्र पर सीधा हमला' है. इसके साथ ही शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने बनर्जी के साथ एकजुटता जताते हुए उन्हें 'बंगाल की शेरनी' कहा है.

शिवसेना सांसद संजय राउत

पढ़ेंः चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ धरने पर ममता बनर्जी, बनाई पेंटिंग

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है. हालांकि, इस चुनाव में शिवसेना की कोई भागीदारी नहीं है, इसके बावजूद उसने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है.

गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों के खिलाफ भाषण और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण ममता बनर्जी पर 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.

इस पर राउत ने ट्वीट किया कि 'ईसीआई ने ममता दीदी पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. स्पष्ट है कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के इशारों पर हुआ है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.