ETV Bharat / bharat

भाजपा विधायक की गाड़ी में ईवीएम मामले में चार चुनाव अधिकारी निलंबित, मुकदमा दर्ज के आदेश - कार से ईवीएम

असम में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इस पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर गंभीर पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है.

चुनाव आयोग के चार अधिकारी निलंबित
चुनाव आयोग के चार अधिकारी निलंबित
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:21 PM IST

गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम ले जाते वक्त हुई लापरवाही के मामले में चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल असम की पाथरकंडी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक और बीजेपी उम्मीदवार कृष्णनेंदु पॉल की गाड़ी से ईवीएम मिली थी.

चुनाव आयोग ने उस जगह पर दोबारा चुनाव कराने के साथ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

चुनाव आयोग के चार अधिकारी निलंबित

भाजपा अवैध साधनों का उपयोग कर रही

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में इवीएम मिलने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा अवैध साधनों का उपयोग कर रही है क्योंकि उन्होंने महसूस किया है कि वे इन चुनावों में राज्य में हार रही है.

प्रत्येक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए

असम कांग्रेस की नेता और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव ने कहा, कल, असम में दूसरे चरण का चुनाव कराया गया था. यह चौंकाने वाला बात है कि एक वाहन में एक EVM पाया गया है जो पाथरकंडी के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल के नाम से पंजीकृत है. यह कैसे हो सकता है कि एक ईवीएम को मतदान केंद्र से उस स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां उसे मतगणना होने तक रखा जाना है. वह भी एक उम्मीदवार की कार में?

चुनाव आयोग के चार अधिकारी निलंबित

उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि यह असम के इतिहास में कभी हुआ है. स्पष्ट रूप से यह एक साजिश है, यह एक आपराधिक कृत्य है. हम उस उम्मीदवार को अयोग्य घोषित करने की मांग करते है, इसमें शामिल प्रत्येक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर गंभीर पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, जब भी निजी वाहन में ईवीएम ले जाये जाने के वीडियो सामने आते हैं तो ये चीजें आम होती हैं कि वाहन सामान्यत: भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों का होता है, इन वीडियो को इकलौती घटना के तौर पर लिया जाता है और खारिज कर दिया जाता है. भाजपा अपनी मीडिया मशीनरी का इस्तेमाल कर उन लोगों को आरोपी बनाती है जिन्होंने इसका खुलासा किया होता है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, सच्चाई यह है कि इस तरह की कई घटनाओं की सूचना दी जा रही है और उनके बारे में कुछ भी नहीं किया जा रहा है. चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर गंभीर पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है.

बता दें कि कार में ईवीएम ले जाने की जानकारी के बाद कार को स्थानीय लोगों ने रोक लिया था. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने कार पर हमला भी किया था.

सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग की कार खराब हो गई थी और अधिकारियों ने एक कार में लिफ्ट ली थी. बाद में पता चला कि वो कार बीजेपी उम्मीदवार की है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक ईवीएम से ना कोई छेड़छाड़ हुई है और ना ही कोई नुकसान पहुंचा है. कार पर हमला करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम ले जाते वक्त हुई लापरवाही के मामले में चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल असम की पाथरकंडी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक और बीजेपी उम्मीदवार कृष्णनेंदु पॉल की गाड़ी से ईवीएम मिली थी.

चुनाव आयोग ने उस जगह पर दोबारा चुनाव कराने के साथ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

चुनाव आयोग के चार अधिकारी निलंबित

भाजपा अवैध साधनों का उपयोग कर रही

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में इवीएम मिलने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा अवैध साधनों का उपयोग कर रही है क्योंकि उन्होंने महसूस किया है कि वे इन चुनावों में राज्य में हार रही है.

प्रत्येक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए

असम कांग्रेस की नेता और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव ने कहा, कल, असम में दूसरे चरण का चुनाव कराया गया था. यह चौंकाने वाला बात है कि एक वाहन में एक EVM पाया गया है जो पाथरकंडी के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल के नाम से पंजीकृत है. यह कैसे हो सकता है कि एक ईवीएम को मतदान केंद्र से उस स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां उसे मतगणना होने तक रखा जाना है. वह भी एक उम्मीदवार की कार में?

चुनाव आयोग के चार अधिकारी निलंबित

उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि यह असम के इतिहास में कभी हुआ है. स्पष्ट रूप से यह एक साजिश है, यह एक आपराधिक कृत्य है. हम उस उम्मीदवार को अयोग्य घोषित करने की मांग करते है, इसमें शामिल प्रत्येक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर गंभीर पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, जब भी निजी वाहन में ईवीएम ले जाये जाने के वीडियो सामने आते हैं तो ये चीजें आम होती हैं कि वाहन सामान्यत: भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों का होता है, इन वीडियो को इकलौती घटना के तौर पर लिया जाता है और खारिज कर दिया जाता है. भाजपा अपनी मीडिया मशीनरी का इस्तेमाल कर उन लोगों को आरोपी बनाती है जिन्होंने इसका खुलासा किया होता है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, सच्चाई यह है कि इस तरह की कई घटनाओं की सूचना दी जा रही है और उनके बारे में कुछ भी नहीं किया जा रहा है. चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर गंभीर पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है.

बता दें कि कार में ईवीएम ले जाने की जानकारी के बाद कार को स्थानीय लोगों ने रोक लिया था. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने कार पर हमला भी किया था.

सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग की कार खराब हो गई थी और अधिकारियों ने एक कार में लिफ्ट ली थी. बाद में पता चला कि वो कार बीजेपी उम्मीदवार की है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक ईवीएम से ना कोई छेड़छाड़ हुई है और ना ही कोई नुकसान पहुंचा है. कार पर हमला करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.