कोलकाता : भारत के निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के रसिकपुर में बम विस्फोट होने से एक बच्चे की मौत की घटना के मद्देनजर पूर्व बर्धमान के पुलिस अधीक्षक की कार्य प्रणाली की मंगलवार को निंदा की.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा समेत ईसी की पूर्ण पीठ मंगलवार को शहर पहुंची और उसने 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार कई बैठक की.
पढ़ें : बर्धमान में बम विस्फोट, बच्चे की मौत
सूत्रों ने बताया कि सीईसी ने हालिया विस्फोट के मद्देनजर पूर्व बर्धमान के एसपी और बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के सीपी की कार्यप्रणाली की निंदा की. बर्धमान में सोमवार को हुए बम विस्फोट में सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी और एक अन्य बच्चा घायल हो गया था.