ETV Bharat / bharat

Vote From Home : 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए 'घर से मतदान' का विकल्प - मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार

चुनाव आयोग पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र वालों को वोट फॉम होम की सुविधा देने जा रहा है. यानी 80 साल से ऊपर वाले लोग और दिव्यांग घर से ही वोट डाल सकेंगे. कर्नाटक में इस साल चुनाव होने हैं.

Chief Election Commissioner Rajiv Kumar
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:43 PM IST

बेंगलुरु : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि उसने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों में 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (वोट-फ्रॉम-होम) की सुविधा शुरू की है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहली बार निर्वाचन आयोग 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह सुविधा देने जा रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम फॉर्म-12डी के साथ ऐसे मतदाताओं के पास जाएंगी.'

उन्होंने कहा, 'हालांकि हम 80 साल से अधिक उम्र के लोगों और इस सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले लोगों को मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.'

कुमार ने कहा कि इस संबंध में गोपनीयता बरती जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन 'सक्षम' शुरू किया गया है, जिसमें वे लॉग-इन कर सकते हैं और मतदान करने की सुविधा का चयन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि एक अन्य मोबाइल एप्लिकेशन, 'सुविधा' विकसित की गई है, जो उम्मीदवारों के लिए नामांकन और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है. कुमार ने कहा, 'उम्मीदवार बैठकों और रैलियों की अनुमति लेने के लिए 'सुविधा' पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लाभ के लिए 'अपने उम्मीदवार को जानें' (केवाईसी) नामक एक अभियान भी शुरू किया है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि 224 निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्य में अनुसूचित जाति के लिए 36 सीट और अनुसूचित जनजाति के लिए 15 सीट आरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं. राज्य में 58,272 मतदान केंद्र हैं, जिनमें शहरी क्षेत्रों में 24,063 शामिल हैं. प्रत्येक केंद्र में औसत मतदाता 883 हैं.

इन मतदान केंद्रों में से 1,320 महिला प्रबंधित, 224 युवा प्रबंधित और 224 पीडब्ल्यूडी प्रबंधित हैं. सीईसी ने कहा कि 29,141 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी और 1,200 महत्वपूर्ण मतदान केंद्र हैं. चुनाव की संभावित तिथि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह 24 मई से पहले कराया जाना है, जब मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: कुमारस्वामी बोले- JDS सत्ता में आई तो किसानों के बेटों से शादी करने वाली लड़कियों को 2 लाख की प्रोत्साहन राशि

(PTI)

बेंगलुरु : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि उसने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों में 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (वोट-फ्रॉम-होम) की सुविधा शुरू की है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहली बार निर्वाचन आयोग 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह सुविधा देने जा रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम फॉर्म-12डी के साथ ऐसे मतदाताओं के पास जाएंगी.'

उन्होंने कहा, 'हालांकि हम 80 साल से अधिक उम्र के लोगों और इस सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले लोगों को मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.'

कुमार ने कहा कि इस संबंध में गोपनीयता बरती जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन 'सक्षम' शुरू किया गया है, जिसमें वे लॉग-इन कर सकते हैं और मतदान करने की सुविधा का चयन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि एक अन्य मोबाइल एप्लिकेशन, 'सुविधा' विकसित की गई है, जो उम्मीदवारों के लिए नामांकन और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है. कुमार ने कहा, 'उम्मीदवार बैठकों और रैलियों की अनुमति लेने के लिए 'सुविधा' पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लाभ के लिए 'अपने उम्मीदवार को जानें' (केवाईसी) नामक एक अभियान भी शुरू किया है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि 224 निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्य में अनुसूचित जाति के लिए 36 सीट और अनुसूचित जनजाति के लिए 15 सीट आरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं. राज्य में 58,272 मतदान केंद्र हैं, जिनमें शहरी क्षेत्रों में 24,063 शामिल हैं. प्रत्येक केंद्र में औसत मतदाता 883 हैं.

इन मतदान केंद्रों में से 1,320 महिला प्रबंधित, 224 युवा प्रबंधित और 224 पीडब्ल्यूडी प्रबंधित हैं. सीईसी ने कहा कि 29,141 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी और 1,200 महत्वपूर्ण मतदान केंद्र हैं. चुनाव की संभावित तिथि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह 24 मई से पहले कराया जाना है, जब मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: कुमारस्वामी बोले- JDS सत्ता में आई तो किसानों के बेटों से शादी करने वाली लड़कियों को 2 लाख की प्रोत्साहन राशि

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.