ETV Bharat / bharat

Tremor in Rajasthan : जयपुर में तेज भूकंप के झटके, घरों से बाहर सड़कों पर निकले लोग - rajasthan earthquake news today

राजधानी में आज सुबह 4:09 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे लोग अचानक नींद से जाग उठे और एहतियातन घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. इसके बाद दो बार 4:23 और 4:26 पर झटके महसूस की गई. इसकी तीव्रता 4.4 रिएक्टर स्केल मापी गई. इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.

राजधानी में तेज भूकंप के झटके
राजधानी में तेज भूकंप के झटके
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 6:27 AM IST

Updated : Jul 21, 2023, 12:44 PM IST

राजधानी में तेज भूकंप के झटके

जयपुर. आज शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों की सुबह जल्दी हो गई. भूकंप के तेज झटके से लोग एकाएक उठकर घरों से बाहर भागे. इसके साथ ही एक दूसरे से भूकंप महसूस होने को लेकर चर्चा करने लगे. वहीं अपने सगे संबंधियों को भी फोन करके कुशलक्षेम पूछते नजर आए. उसके बाद भगवान का नाम लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी सड़क पर ही शुरू कर दिया.

  • जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं।
    I hope you all are safe!

    #Jaipur #earthquake #Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक पंखा, खिड़की और दरवाजे हिलने लगे. पहले लगा मानो कोई जगा रहा हो और उठे तो समझ आया कि पूरी इमारत ही हिल रही है. फिर परिजनों को उठाते हुए घरों से बाहर निकल आए. उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का भूकंप जयपुर में महसूस किया गया और अब कॉलोनी का हर एक बाशिंदा अपने घरों से निकलकर बाहर खड़ा है. वहीं एक शहरवासी ने बताया कि अचानक तेज धमाके जैसी आवाज हुई. पहले लगा बादल गरज रहे हैं, तेज बारिश हो रही होगी. लेकिन फिर महसूस किया तो वो भूकंप का झटका था.

  • आज सुबह जयपुर व प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

    अभी तक जान-माल की हानि का कोई भी अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।

    अधिकारियों को विस्तृत अवलोकन करने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी नज़र स्थिति पर बनी हुई है। सभी की कुशलता की कामना व प्रार्थना करता…

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी भूकंप को लेकर व्हाट्सएप स्टेटस लगाया. इसके साथ ही लिखा कि जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. साथ ही उम्मीद जताई कि सभी सुरक्षित होंगे. वसुंधरा राजे के अलावा भी शहर वासियों ने अपने-अपने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके जयपुर के अलावा दौसा, अलवर, सीकर, सवाई माधोपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी महसूस किए गए हैं.

पढ़ें आइसलैंड में कई दिनों के भूकंप के बाद रेक्जाविक के पास फटा ज्वालामुखी

राजधानी में तेज भूकंप के झटके

जयपुर. आज शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों की सुबह जल्दी हो गई. भूकंप के तेज झटके से लोग एकाएक उठकर घरों से बाहर भागे. इसके साथ ही एक दूसरे से भूकंप महसूस होने को लेकर चर्चा करने लगे. वहीं अपने सगे संबंधियों को भी फोन करके कुशलक्षेम पूछते नजर आए. उसके बाद भगवान का नाम लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी सड़क पर ही शुरू कर दिया.

  • जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं।
    I hope you all are safe!

    #Jaipur #earthquake #Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक पंखा, खिड़की और दरवाजे हिलने लगे. पहले लगा मानो कोई जगा रहा हो और उठे तो समझ आया कि पूरी इमारत ही हिल रही है. फिर परिजनों को उठाते हुए घरों से बाहर निकल आए. उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का भूकंप जयपुर में महसूस किया गया और अब कॉलोनी का हर एक बाशिंदा अपने घरों से निकलकर बाहर खड़ा है. वहीं एक शहरवासी ने बताया कि अचानक तेज धमाके जैसी आवाज हुई. पहले लगा बादल गरज रहे हैं, तेज बारिश हो रही होगी. लेकिन फिर महसूस किया तो वो भूकंप का झटका था.

  • आज सुबह जयपुर व प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

    अभी तक जान-माल की हानि का कोई भी अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।

    अधिकारियों को विस्तृत अवलोकन करने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी नज़र स्थिति पर बनी हुई है। सभी की कुशलता की कामना व प्रार्थना करता…

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी भूकंप को लेकर व्हाट्सएप स्टेटस लगाया. इसके साथ ही लिखा कि जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. साथ ही उम्मीद जताई कि सभी सुरक्षित होंगे. वसुंधरा राजे के अलावा भी शहर वासियों ने अपने-अपने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके जयपुर के अलावा दौसा, अलवर, सीकर, सवाई माधोपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी महसूस किए गए हैं.

पढ़ें आइसलैंड में कई दिनों के भूकंप के बाद रेक्जाविक के पास फटा ज्वालामुखी

Last Updated : Jul 21, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.