उखरूल : मणिपुर में आज (शुक्रवार) सुबह-सुबह भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए. भूकंप की जानकारी (earthquake information) देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया कि ये भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 5.56 बजे मणिपुर के उखरूल में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है.
इससे पहले असम में बुधवार सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों के साथ-साथ बांग्लादेश तक महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट (Report of the National Center for Seismology) में बताया गया कि भूकंप सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर आया जिसका केंद्र लोअर असम के गोलपाड़ा में 14 किमी की गहराई पर था.
पढ़ें- 155 वर्षों के इतिहास का साक्षी है प्रयागराज का ऐतिहासिक नैनी पुल, जानिए रोचक तथ्य
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के उप निदेशक संजय ओनील शॉ ने बताया था कि भूकंप मेघालय में तुरा के 71 किमी दूर उत्तरी हिस्से में आया था और इसके झटके राज्य में भी महसूस किए गए थे. भूकंप के कारण गुवाहाटी समेत लोअर असम के जिलों के लोग और मेघालय के लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए थे. भूकंप के झटके अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी समेत पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भी महसूस किए गए थे.