ETV Bharat / bharat

Earthquake In North India : उत्तर भारत में कांपी धरती, काफी देर तक लगे जोरदार झटके, भूकंप का केंद्र नेपाल - Earthquake in North India

उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रियेक्टर स्केल पर 4.6 मापा गया है. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Oct 3, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 9:55 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर 4.6 मापा गया है. बताया जा रहा है कि नेपाल में भूकंप का केंद्र था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि नेपाल में 5 किमी की गहराई पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे. फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, नेपाल में 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो भूकंप आए, जिसके तेज झटके दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. इसके बाद दोपहर 2:51 बजे दूसरा भूकंप 6.2 तीव्रता का आया. भूकंप के तेज झटकों के कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, उनके कार्यालय के अन्य सभी लोगों के साथ निर्माण भवन से बाहर निकल आए.

नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में भूकंप,10 लोग घायल : नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. देश के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में बझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया था. भूकंप बझांग और पड़ोसी भारत के आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों के घायल होने की खबर है. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र का हवाला देते हुए, काठमांडू पोस्ट अखबार ने बताया कि राजधानी काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बझांग जिले में 5.3 तीव्रता वाले भूकंप का पहला झटका अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर आया तथा अपराह्न तीन बजकर छह मिनट पर 6.3 तीव्रता का दूसरा झटका आया.

  • #WATCH | Delhi | Union Health Minister Mansukh Mandaviya stepped out of Nirman Bhawan, along with others, as strong tremors hit different parts of north India. pic.twitter.com/8EbNFX4b46

    — ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली और राजस्थान में तेज झटके: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने दूसरे भूकंप के तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए. दिल्ली पुलिस ने उनसे न घबराने की अपील की. एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं. कृपया अपनी इमारतों से बाहर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं. लिफ्ट का उपयोग न करें. किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें." चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. राजस्थान के जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके इतने जोरदार थे कि लोग अपने मकानों और ऑफिस से बाहर निकल आए.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने नेपाल में आए हालिया भूकंप के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, "भूकंप पश्चिमी नेपाल में आया, जो हमारे उत्तराखंड के पास का क्षेत्रहै. यह 6.2 तीव्रता का भूकंप था, जो 5 किमी की गहराई पर उत्पन्न हुआ. हमने दो झटके रिकॉर्ड किए हैं. दिल्ली क्षेत्र में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई. हमें लोगों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं कि यह उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, लखनऊ क्षेत्र, जयपुर क्षेत्र में महसूस किया गया. अहमदाबाद क्षेत्र में भी कुछ लोग हमें बता रहे हैं कि उन्होंने इसे वहां महसूस किया."

पढ़ें :-

नई दिल्ली : उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर 4.6 मापा गया है. बताया जा रहा है कि नेपाल में भूकंप का केंद्र था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि नेपाल में 5 किमी की गहराई पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे. फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, नेपाल में 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो भूकंप आए, जिसके तेज झटके दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. इसके बाद दोपहर 2:51 बजे दूसरा भूकंप 6.2 तीव्रता का आया. भूकंप के तेज झटकों के कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, उनके कार्यालय के अन्य सभी लोगों के साथ निर्माण भवन से बाहर निकल आए.

नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में भूकंप,10 लोग घायल : नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. देश के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में बझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया था. भूकंप बझांग और पड़ोसी भारत के आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों के घायल होने की खबर है. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र का हवाला देते हुए, काठमांडू पोस्ट अखबार ने बताया कि राजधानी काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बझांग जिले में 5.3 तीव्रता वाले भूकंप का पहला झटका अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर आया तथा अपराह्न तीन बजकर छह मिनट पर 6.3 तीव्रता का दूसरा झटका आया.

  • #WATCH | Delhi | Union Health Minister Mansukh Mandaviya stepped out of Nirman Bhawan, along with others, as strong tremors hit different parts of north India. pic.twitter.com/8EbNFX4b46

    — ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली और राजस्थान में तेज झटके: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने दूसरे भूकंप के तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए. दिल्ली पुलिस ने उनसे न घबराने की अपील की. एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं. कृपया अपनी इमारतों से बाहर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं. लिफ्ट का उपयोग न करें. किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें." चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. राजस्थान के जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके इतने जोरदार थे कि लोग अपने मकानों और ऑफिस से बाहर निकल आए.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने नेपाल में आए हालिया भूकंप के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, "भूकंप पश्चिमी नेपाल में आया, जो हमारे उत्तराखंड के पास का क्षेत्रहै. यह 6.2 तीव्रता का भूकंप था, जो 5 किमी की गहराई पर उत्पन्न हुआ. हमने दो झटके रिकॉर्ड किए हैं. दिल्ली क्षेत्र में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई. हमें लोगों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं कि यह उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, लखनऊ क्षेत्र, जयपुर क्षेत्र में महसूस किया गया. अहमदाबाद क्षेत्र में भी कुछ लोग हमें बता रहे हैं कि उन्होंने इसे वहां महसूस किया."

पढ़ें :-

Last Updated : Oct 3, 2023, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.