राजकोट: गुजरात के राजकोट में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र राजकोट से 270 किमी दूर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह भूकंप दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 की बताई जा रही है. राजकोट के पास आए इस भूकंप से जिले समेत आस-पास के जिलों में लोगों के बीच भय का माहौल बन गया. देखा जाए तो भूकंप इतना बड़ा नहीं था, लेकिन फिर भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
-
Earthquake of Magnitude 4.3 occurred on Feb 26 2023, 15:21:12 IST, Lat: 24.61 & Long: 69.96, Depth: 10 Km ,Location: 270km NNW of Rajkot, Gujarat: National Center for Seismology pic.twitter.com/GUNgkJFVG7
— ANI (@ANI) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake of Magnitude 4.3 occurred on Feb 26 2023, 15:21:12 IST, Lat: 24.61 & Long: 69.96, Depth: 10 Km ,Location: 270km NNW of Rajkot, Gujarat: National Center for Seismology pic.twitter.com/GUNgkJFVG7
— ANI (@ANI) February 26, 2023Earthquake of Magnitude 4.3 occurred on Feb 26 2023, 15:21:12 IST, Lat: 24.61 & Long: 69.96, Depth: 10 Km ,Location: 270km NNW of Rajkot, Gujarat: National Center for Seismology pic.twitter.com/GUNgkJFVG7
— ANI (@ANI) February 26, 2023
सिस्मोलोजी विभाग ने एक ट्वीट के जरिए राजकोट के पास भूकंप के झटकों की जानकारी दी. आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात के अमरेली व अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि राजकोट में आए भूकंप के बाद गुजरात सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. फिलहाल अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.
पढ़ें: Earthquake swarm in gujarat: गुजरात में दो साल में महसूस किए गए भूकंप के 400 हल्के झटके
बता दें कि कुछ समय पहले ही तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से हुई तबाही से पूरी दुनिया सहम गई थी. यहां आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली और अरबों डॉलर की रिहायशी इमारतों का नुकसान हुआ. वहीं गुजरात की बात करें तो गुजरात के कच्छ में आए भूकंप को आज तक भारतीय भूल नहीं पाए हैं. जनवरी 2001 में आए इस भूकंप ने करोड़ों रुपये के माल की हानि की थी, जबकि इस भूकंप में हजारों लोगों ने अपनी जांन गंवा दी थी. अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि कच्छ में आया भूकंप रिक्टर स्केल पर 7.6 तीव्रता का था.