पटना : बिहार समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केन्द्र पटना के आस-पास बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी है. भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. कई लोग इससे डरे हुए दिखाई पड़ रहे थे.
कम थी तीव्रता
पटनावासियों ने कहा कि वह घर पर आराम ही करने जा रहे थे कि अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए, तो वह डरे सहमे अपने अपने घरों से भाग निकले. हालांकि यह झटका थोड़ा कम गति का था, इसीलिए कई लोगों को इसका आभास नहीं हुआ.
कई गली मोहल्लों में पुराने मकानों में रहने वाले लोग झटकों से डरे सहमे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने बताया कि अचानक उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए.
अब तक का अपडेट:-
- 9:23 बजे आया भूकंप
- नालंदा से 20 किलोमीटर उत्तर पश्चिम यानी पटना रीजन में भूकंप का केंद्र
- 3.5 रही भूकंप की तीव्रता
- 5 किलोमीटर भूकंप का रहा डेप्थ, यानी जमीन के अंदर 5 किलोमीटर