ETV Bharat / bharat

जी20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित देशों, संगठनों का स्वागत करने को उत्सुक : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ( External Affairs Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों और संगठनों को आमंत्रण भेजा गया है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि अभी जांच चल रही है, जांच पूरी होने पर जानकारी दी जाएगी.

External Affairs Ministry spokesperson Arindam Bagchi
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:16 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने इस वर्ष सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सभी सदस्य देशों, विशेष तौर पर आमंत्रित देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों को निमंत्रण भेजा है और उनका शिखर बैठक में स्वागत करने को उत्सुक है. जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ( External Affairs Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा, 'अभी की स्थिति में, मैं यही कह सकता हूं कि जी20 समूह के सभी सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों को निमंत्रण भेजा जा चुका है. यह सम्मेलन सभी की उपस्थिति वाला होगा और उम्मीद करते हैं कि इसमें आमंत्रित सभी नेता एवं अन्य हिस्सा लेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि इस संबंध में पुष्टि प्राप्त हुई है, लेकिन यह विशिष्ट जानकारी नहीं है कि कौन नेता आ रहे हैं.' बागची ने कहा, 'हम जी20 शिखर सम्मेलन में नेताओं का स्वागत करने के लिए अशान्वित हैं. यह सम्मेलन सितंबर में नई दिल्ली में होगा. जी20 शिखर सम्मेलन में जारी किए जाने वाले परिणाम दस्तावेज पर मतभेद के संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जी20 के तत्वावधान में कई बैठकें आयोजित की गई हैं, हाल ही में शेरपा बैठक, वित्त मंत्रियों की बैठकें हुई हैं.

  • #WATCH | On Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe's visit to India, MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "It is a neighbouring country with whom we have very important relationships. We have multi-faceted relations. He is arriving today...This is his first visit as the PM.… pic.twitter.com/VUwthTMMu6

    — ANI (@ANI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि इन बैठकों में परिणाम दस्तावेत को लेकर भी चर्चा हुई है कि उसमें क्या-क्या तत्व शामिल किए जा सकते हैं. जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को निर्धारित है. जी20 की अध्यक्षता के तहत भारत ने देश के 55 विभिन्न स्थानों पर 170 बैठकें आयोजित की हैं. जुलाई और अगस्त के महीनों में मंत्री स्तर पर कई बैठकें प्रस्तावित हैं.

भारत सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में जारी किए जाने वाले परिणाम दस्तावेजों पर मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है. यूक्रेन संघर्ष जैसे विवादास्पद मुद्दों पर जी20 देशों के बीच आम सहमति बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में, भारत की अध्यक्षता में वित्त और विदेश मंत्रियों सहित जी20 की प्रमुख बैठकों की सर्वसम्मत दस्तावेज जारी नहीं हो सके थे. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस और चीन ने उसके मूलपाठ में यूक्रेन संघर्ष से संबंधित उल्लेख पर आपत्ति जतायी थी.

जी20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतरसरकारी मंच है. समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले की जांच जारी है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत में अवैध प्रवेश की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ज्यादा जानकारी दी जाएगी. बागची ने कहा, 'हमारे पास इस मामले की जानकारी है. सीमा हैदर को अदालत में पेश किया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है. जब भी इस पर और जानकारी मिलेगी, हम आपको बताएंगे.'

  • #WATCH | Pakistani national Seema Haider case | MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "We are aware of the matter. She was presented before the court and is now out on bail. The matter is under investigation and we will give you further information if it comes. As of now, this is… pic.twitter.com/gxT8CkAuZZ

    — ANI (@ANI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के भारत में अवैध प्रवेश की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने गुरुवार को नोएडा पुलिस से मुलाकात की. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने आई थी. चार जुलाई को सीमा को पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सचिन को अवैध आप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को अदालत ने जमानत दे दी थी और वे रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं. सीमा ने ये भी कहा है कि वो पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और सचिन के साथ रहना चाहती है. उसने ये भी कहा कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है.

ये भी पढ़ें - Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने इस वर्ष सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सभी सदस्य देशों, विशेष तौर पर आमंत्रित देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों को निमंत्रण भेजा है और उनका शिखर बैठक में स्वागत करने को उत्सुक है. जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ( External Affairs Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा, 'अभी की स्थिति में, मैं यही कह सकता हूं कि जी20 समूह के सभी सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों को निमंत्रण भेजा जा चुका है. यह सम्मेलन सभी की उपस्थिति वाला होगा और उम्मीद करते हैं कि इसमें आमंत्रित सभी नेता एवं अन्य हिस्सा लेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि इस संबंध में पुष्टि प्राप्त हुई है, लेकिन यह विशिष्ट जानकारी नहीं है कि कौन नेता आ रहे हैं.' बागची ने कहा, 'हम जी20 शिखर सम्मेलन में नेताओं का स्वागत करने के लिए अशान्वित हैं. यह सम्मेलन सितंबर में नई दिल्ली में होगा. जी20 शिखर सम्मेलन में जारी किए जाने वाले परिणाम दस्तावेज पर मतभेद के संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जी20 के तत्वावधान में कई बैठकें आयोजित की गई हैं, हाल ही में शेरपा बैठक, वित्त मंत्रियों की बैठकें हुई हैं.

  • #WATCH | On Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe's visit to India, MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "It is a neighbouring country with whom we have very important relationships. We have multi-faceted relations. He is arriving today...This is his first visit as the PM.… pic.twitter.com/VUwthTMMu6

    — ANI (@ANI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि इन बैठकों में परिणाम दस्तावेत को लेकर भी चर्चा हुई है कि उसमें क्या-क्या तत्व शामिल किए जा सकते हैं. जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को निर्धारित है. जी20 की अध्यक्षता के तहत भारत ने देश के 55 विभिन्न स्थानों पर 170 बैठकें आयोजित की हैं. जुलाई और अगस्त के महीनों में मंत्री स्तर पर कई बैठकें प्रस्तावित हैं.

भारत सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में जारी किए जाने वाले परिणाम दस्तावेजों पर मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है. यूक्रेन संघर्ष जैसे विवादास्पद मुद्दों पर जी20 देशों के बीच आम सहमति बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में, भारत की अध्यक्षता में वित्त और विदेश मंत्रियों सहित जी20 की प्रमुख बैठकों की सर्वसम्मत दस्तावेज जारी नहीं हो सके थे. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस और चीन ने उसके मूलपाठ में यूक्रेन संघर्ष से संबंधित उल्लेख पर आपत्ति जतायी थी.

जी20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतरसरकारी मंच है. समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले की जांच जारी है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत में अवैध प्रवेश की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ज्यादा जानकारी दी जाएगी. बागची ने कहा, 'हमारे पास इस मामले की जानकारी है. सीमा हैदर को अदालत में पेश किया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है. जब भी इस पर और जानकारी मिलेगी, हम आपको बताएंगे.'

  • #WATCH | Pakistani national Seema Haider case | MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "We are aware of the matter. She was presented before the court and is now out on bail. The matter is under investigation and we will give you further information if it comes. As of now, this is… pic.twitter.com/gxT8CkAuZZ

    — ANI (@ANI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के भारत में अवैध प्रवेश की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने गुरुवार को नोएडा पुलिस से मुलाकात की. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने आई थी. चार जुलाई को सीमा को पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सचिन को अवैध आप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को अदालत ने जमानत दे दी थी और वे रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं. सीमा ने ये भी कहा है कि वो पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और सचिन के साथ रहना चाहती है. उसने ये भी कहा कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है.

ये भी पढ़ें - Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.