ETV Bharat / bharat

UP GIS 2023 : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- यूपी निवेश का समुद्र, नीदरलैड से मजबूत होंगे आर्थिक रिश्ते - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

UP GIS 2023 : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी निवेश का समुद्र है. इस समिट से नीदरलैड से आर्थिक रिश्ते मजबूत होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 12:39 PM IST

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) में कंट्री पार्टनर के तौर पर नीदरलैंड के साथ सत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का समुद्र है. अलग-अलग देशों ने अब तक यहां केवल निवेश की कुछ बूंदें ही डाली थीं. हम बेहतर वातावरण देंगे और उम्मीद करेंगे कि भारत और नीदरलैंड के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत हों.


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट क्षेत्र के व्यास हाल में आयोजित पार्टनर कंट्री नीदरलैंड के सेशन में उपयंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत और नीदरलैंड के बीच पुराने रिश्तों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर वे खुद नीदरलैंड गए थे. जहां उन्होंने पाया कि जिस फिलिप्स की भारत के घर-घर में पहुंच है. वह नीदरलैंड की ही कंपनी है. केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि नीदरलैंड और भारत का कारोबार बढ़ा है. उत्तर प्रदेश में ग्राहकों की कमी नहीं है.

हमने कोई शार्ट कट नहीं चुना है. हमने राजनैतिक लाभ नहीं लिया है. हम आत्मनिर्भर भारत बना रहे हैं. यूपी को आप समुद्र मान सकते हैं. यहां बहुत निवेश संभव है. यहां सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. शानदार नीतियाँ हमने बनाई हैं. मुझे नीदरलैंड जाने का मौका मिला. भारत और नीदरलैंड का रिश्ता बहुत मधुर हैं. हम इस रिश्ते को और मजबूत बनाएंगे. हमारा निर्यात और आयात बढ़ रहा है. फिलिप्स तो आज भारत के गांव-गांव और घर-घर में हैं.

भारत में नीदरलैंड के राजदूत मार्टिन डेन बर्ग ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट शानदार आयोजन है. नीदरलैंड यूपी का पार्टनर है. हमारी अर्थव्यवस्था खुली हुई है. हमारी सबसे ज्यादा वैश्विक अर्थव्यवस्था है. 300 भारतीय कम्पनी हमारे देश में हैं और 350 कम्पनी भारत में नीदरलैंड की हैं. हमारे विश्वविद्यालय विश्वस्तरीय है. हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. हमारी भारत से बहुत नजदीकी दोस्ती है. यूपी और नीदरलैंड भी बहुत नजदीक हैं. हेल्थ, वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट में हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

फिलिप्स लिमिटेड के गिरीश चावला ने कहा कि फिलिप्स लाइटिंग 74 देशों में है. 34 हजार वर्कर हैं. 125 साल पुरानी कम्पनी की हमारा यूनिट्स नोएडा और गाजियाबाद में हैं. हमारे 2,000 पार्टनर हैं. लोकभवन और विधानसभा की लाइटिंग भी हमने की. भावना विश्वनाथ जो कि आलू के प्रसंस्करण से जुड़ी कंपनी कृमको की सीईओ हैं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आलू का प्रोसेस कम है. मगर उत्पादन 31 प्रतिशत है. जीसी इंटरनेशनल के निदेशक थेरेस किनी ने कहा कि वो गंगा स्वच्छता अभियान में सहयोगी हैं. ठोस कूड़ा निस्तारण और कूड़े से बिजली पैदा करते हैं. 350 मिलियन यूरो का निवेश उत्तर प्रदेश में करेंगे. इस कार्यक्रम में कुशाग्र नंदी सन सोर्स एनर्जी सोलर एनर्जी और विनम्र अग्रवाल चेयरमेन सीआईआई ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) में कंट्री पार्टनर के तौर पर नीदरलैंड के साथ सत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का समुद्र है. अलग-अलग देशों ने अब तक यहां केवल निवेश की कुछ बूंदें ही डाली थीं. हम बेहतर वातावरण देंगे और उम्मीद करेंगे कि भारत और नीदरलैंड के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत हों.


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट क्षेत्र के व्यास हाल में आयोजित पार्टनर कंट्री नीदरलैंड के सेशन में उपयंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत और नीदरलैंड के बीच पुराने रिश्तों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर वे खुद नीदरलैंड गए थे. जहां उन्होंने पाया कि जिस फिलिप्स की भारत के घर-घर में पहुंच है. वह नीदरलैंड की ही कंपनी है. केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि नीदरलैंड और भारत का कारोबार बढ़ा है. उत्तर प्रदेश में ग्राहकों की कमी नहीं है.

हमने कोई शार्ट कट नहीं चुना है. हमने राजनैतिक लाभ नहीं लिया है. हम आत्मनिर्भर भारत बना रहे हैं. यूपी को आप समुद्र मान सकते हैं. यहां बहुत निवेश संभव है. यहां सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. शानदार नीतियाँ हमने बनाई हैं. मुझे नीदरलैंड जाने का मौका मिला. भारत और नीदरलैंड का रिश्ता बहुत मधुर हैं. हम इस रिश्ते को और मजबूत बनाएंगे. हमारा निर्यात और आयात बढ़ रहा है. फिलिप्स तो आज भारत के गांव-गांव और घर-घर में हैं.

भारत में नीदरलैंड के राजदूत मार्टिन डेन बर्ग ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट शानदार आयोजन है. नीदरलैंड यूपी का पार्टनर है. हमारी अर्थव्यवस्था खुली हुई है. हमारी सबसे ज्यादा वैश्विक अर्थव्यवस्था है. 300 भारतीय कम्पनी हमारे देश में हैं और 350 कम्पनी भारत में नीदरलैंड की हैं. हमारे विश्वविद्यालय विश्वस्तरीय है. हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. हमारी भारत से बहुत नजदीकी दोस्ती है. यूपी और नीदरलैंड भी बहुत नजदीक हैं. हेल्थ, वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट में हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

फिलिप्स लिमिटेड के गिरीश चावला ने कहा कि फिलिप्स लाइटिंग 74 देशों में है. 34 हजार वर्कर हैं. 125 साल पुरानी कम्पनी की हमारा यूनिट्स नोएडा और गाजियाबाद में हैं. हमारे 2,000 पार्टनर हैं. लोकभवन और विधानसभा की लाइटिंग भी हमने की. भावना विश्वनाथ जो कि आलू के प्रसंस्करण से जुड़ी कंपनी कृमको की सीईओ हैं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आलू का प्रोसेस कम है. मगर उत्पादन 31 प्रतिशत है. जीसी इंटरनेशनल के निदेशक थेरेस किनी ने कहा कि वो गंगा स्वच्छता अभियान में सहयोगी हैं. ठोस कूड़ा निस्तारण और कूड़े से बिजली पैदा करते हैं. 350 मिलियन यूरो का निवेश उत्तर प्रदेश में करेंगे. इस कार्यक्रम में कुशाग्र नंदी सन सोर्स एनर्जी सोलर एनर्जी और विनम्र अग्रवाल चेयरमेन सीआईआई ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.