ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा - दुर्गाशंकर मिश्र से जुड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ चुनावी तैयारियों की बैठक में हिस्सा लिया.

चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर
चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 3:48 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. लोक भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा निवर्तमान मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी कार्यभार ग्रहण कराया. केंद्र सरकार ने बुधवार को दुर्गाशंकर मिश्र को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव तैनात करते हुए उनकी सेवा को भी 1 साल का विस्तार दिया है. नए चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्रा गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे और केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा सहित अन्य अफसरों के साथ चुनावी तैयारियों की बैठक भी की.

नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां पैदा हुआ, वहां फिर सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है, जिनके लिए मैं सबसे बेहतर कर सकूंगा, पूरे देश मे सात साल में अभूतपूर्व परिवर्तन की लहर है. पीएम मोदी की जो आकांक्षा है उसे पूरा करना है, सीएम का आशीर्वाद मिलता रहा है, वह भी मेहनत से काम कर रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन पहले पीछा था अब बेहतर काम हुआ है.जिसमें यूपी पांचवा स्थान प्राप्त कर चुका है. सब जगह परिवर्तन हुआ है, शत प्रतिशत ओडीएफ प्लस हुआ है.

नए चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि सबसे पहले सफाई का परिवर्तन होगा, यही मेरा सबसे बड़ा प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि गरीबों को मकान देने में स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को भी हमने पूरा किया है. स्मार्ट सिटी के काम को हम हर शहर से जोड़ने का काम एक मिशन के रूप में काम करेंगे. पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश मे 28 लाख लोगों को जोड़ा गया है. यूपी में 8 लाख लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है, इसमें और तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी यूथ महिला को निर्भर करने के काम को आगे बढ़ाएंगे. अफसरों के साथ अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करूंगा औऱ मेरा लक्ष्य होगा कि प्रथम राज्य यूपी को बनाऊं. उन्होंने कहा कि कोविड की चुनौती मानकर काम करेंगे, वैक्सीन के काम को और आगे बढ़ाएंगे. शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम करेंगे.


यूपी में सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को आश्वस्त किया है कि यूपी में सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी. चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से होगा. उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, सहित सभी विभागों के कामकाज को देखूंगा, सीएम के मार्गदर्शन में प्रदेश को बेहतर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश को सेवा देने का मौका मिला है, उसमें पीछे नहीं रहूंगा. वह पीएम मोदी के सपने को साकार करने का काम करेंगे. सीएम योगी ने प्रदेश के विकास को लेकर बहुत मेहनत किया है, इस काम को हम आगे बढ़ाएंगे.

चुनाव को लेकर तैयार करेंगे मास्टर प्लान
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यूपी में मेट्रो के काम को तेजी से आगे बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य विभाग, युवाओं को रोजगार देने, किसानों की समस्या दूर करने में बेहतर काम करेंगे, यूपी में अफसरों का बहुत बड़ा तंत्र है, ब्यूरोक्रेसी के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य कामकाज को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाएंगे. हर क्षेत्र में सबके साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बहुत ताकत है, हम सबकुछ बेहतर करके दिखाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली करने के सवाल पर कहा कि आयोग के साथ अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. हम सभी स्थिति को समझकर आगे का मास्टरप्लान तैयार करेंगे, कोविड सबसे बड़ी चुनौती है, इससे हम कैसे निपटेंगे उसको लेकर पार करने का प्रयास करेंगे.

प्रधानमंत्री के करीबी माने जाते हैं दुर्गा शंकर मिश्रा
उल्लेखनीय है कि 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं और वह इस समय केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात थे. पीएमओ सहित तमाम महत्वपूर्ण विभागों में प्रशासनिक सुधार सहित सरकार के तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहुंचे लखनऊ, चुनाव आयोग की बैठक में हुए शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आईएएस दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवानिवृत्त से कुछ दिन पहले ही सेवा विस्तार देते हुए प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाए जाने को मंजूरी दी थी. केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से बुधवार को दुर्गाशंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया था. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. लोक भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा निवर्तमान मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी कार्यभार ग्रहण कराया. केंद्र सरकार ने बुधवार को दुर्गाशंकर मिश्र को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव तैनात करते हुए उनकी सेवा को भी 1 साल का विस्तार दिया है. नए चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्रा गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे और केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा सहित अन्य अफसरों के साथ चुनावी तैयारियों की बैठक भी की.

नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां पैदा हुआ, वहां फिर सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है, जिनके लिए मैं सबसे बेहतर कर सकूंगा, पूरे देश मे सात साल में अभूतपूर्व परिवर्तन की लहर है. पीएम मोदी की जो आकांक्षा है उसे पूरा करना है, सीएम का आशीर्वाद मिलता रहा है, वह भी मेहनत से काम कर रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन पहले पीछा था अब बेहतर काम हुआ है.जिसमें यूपी पांचवा स्थान प्राप्त कर चुका है. सब जगह परिवर्तन हुआ है, शत प्रतिशत ओडीएफ प्लस हुआ है.

नए चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि सबसे पहले सफाई का परिवर्तन होगा, यही मेरा सबसे बड़ा प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि गरीबों को मकान देने में स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को भी हमने पूरा किया है. स्मार्ट सिटी के काम को हम हर शहर से जोड़ने का काम एक मिशन के रूप में काम करेंगे. पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश मे 28 लाख लोगों को जोड़ा गया है. यूपी में 8 लाख लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है, इसमें और तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी यूथ महिला को निर्भर करने के काम को आगे बढ़ाएंगे. अफसरों के साथ अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करूंगा औऱ मेरा लक्ष्य होगा कि प्रथम राज्य यूपी को बनाऊं. उन्होंने कहा कि कोविड की चुनौती मानकर काम करेंगे, वैक्सीन के काम को और आगे बढ़ाएंगे. शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम करेंगे.


यूपी में सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को आश्वस्त किया है कि यूपी में सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी. चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से होगा. उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, सहित सभी विभागों के कामकाज को देखूंगा, सीएम के मार्गदर्शन में प्रदेश को बेहतर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश को सेवा देने का मौका मिला है, उसमें पीछे नहीं रहूंगा. वह पीएम मोदी के सपने को साकार करने का काम करेंगे. सीएम योगी ने प्रदेश के विकास को लेकर बहुत मेहनत किया है, इस काम को हम आगे बढ़ाएंगे.

चुनाव को लेकर तैयार करेंगे मास्टर प्लान
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यूपी में मेट्रो के काम को तेजी से आगे बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य विभाग, युवाओं को रोजगार देने, किसानों की समस्या दूर करने में बेहतर काम करेंगे, यूपी में अफसरों का बहुत बड़ा तंत्र है, ब्यूरोक्रेसी के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य कामकाज को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाएंगे. हर क्षेत्र में सबके साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बहुत ताकत है, हम सबकुछ बेहतर करके दिखाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली करने के सवाल पर कहा कि आयोग के साथ अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. हम सभी स्थिति को समझकर आगे का मास्टरप्लान तैयार करेंगे, कोविड सबसे बड़ी चुनौती है, इससे हम कैसे निपटेंगे उसको लेकर पार करने का प्रयास करेंगे.

प्रधानमंत्री के करीबी माने जाते हैं दुर्गा शंकर मिश्रा
उल्लेखनीय है कि 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं और वह इस समय केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात थे. पीएमओ सहित तमाम महत्वपूर्ण विभागों में प्रशासनिक सुधार सहित सरकार के तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहुंचे लखनऊ, चुनाव आयोग की बैठक में हुए शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आईएएस दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवानिवृत्त से कुछ दिन पहले ही सेवा विस्तार देते हुए प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाए जाने को मंजूरी दी थी. केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से बुधवार को दुर्गाशंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया था. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया.

Last Updated : Dec 30, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.