ETV Bharat / bharat

DU की चेतावनी: ऑनलाइन कक्षा के दौरान अश्लील संदेश पोस्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई - DU की चेतावनी

विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर दफ्तर से इस संबंध में जारी परामर्श में कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाओं में अश्लील संदेश या टिप्पणी (obscene messages during online classes) करने वाले विद्यार्थियों का दाखिला तक रद्द किया जा सकता है.

DU की चेतावनी
DU की चेतावनी
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:18 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश (obscene messages during online classes) या टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर दफ्तर से इस संबंध में परामर्श जारी किया गया है. परामर्श में कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाओं में अश्लील संदेश या टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों का दाखिला तक रद्द किया जा सकता है.

परामर्श के अनुसार, यह मुश्किल वक्त है और महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को गरिमा बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. परामर्श में कहा गया है कि छात्र अश्लील संदेश भेजने या टिप्पणी करने जैसी दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के विरुद्ध ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों.

परामर्श के मुताबिक, अगर कोई छात्र इस तरह की गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश (obscene messages during online classes) या टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर दफ्तर से इस संबंध में परामर्श जारी किया गया है. परामर्श में कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाओं में अश्लील संदेश या टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों का दाखिला तक रद्द किया जा सकता है.

परामर्श के अनुसार, यह मुश्किल वक्त है और महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को गरिमा बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. परामर्श में कहा गया है कि छात्र अश्लील संदेश भेजने या टिप्पणी करने जैसी दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के विरुद्ध ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों.

परामर्श के मुताबिक, अगर कोई छात्र इस तरह की गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.