Jhansi में बुजुर्ग वैज्ञानिक दंपति पर चलती ट्रेन में शराबी ने की पेशाब, घंटों चला हंगामा - झांसी की खबर
Jhansi में बुजुर्ग वैज्ञानिक दंपति पर चलती ट्रेन में एक शराबी युवक के पेशाब करने का मामला सामने आया है. आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
Published : Oct 6, 2023, 11:43 AM IST
झांसीः झांसी में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वैज्ञानिक बुजुर्ग दंपत्ति पर एक शराबी ने पेशाब कर दी. इस मामले को लेकर काफी देर तक हंगामा चला. हंगामे की सूचना पर पहुंचे टीटीई ने शराबी यात्री को पकड़ लिया और झांसी पहुंचकर आरपीएफ के हवाले कर दिया. आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जमानत दे दी.
बुधवार की रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक पत्नी के साथ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश के हरपालपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे. दोनों एसी कोच बी-3 की लोअर बर्थ की सीट नंबर 57 व 60 पर यात्रा कर रहे थे. इसी कोच की साइड लोअर बर्थ की सीट नंबर 63 पर कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रितेश भी यात्रा कर रहा था. आरोप है कि वह नशे में धुत था. रास्ते में मानिकपुर में बुधवार रात 09:51 बजे जिस सीट पर रितेश यात्रा कर रहा था वहां से उसने बुजुर्ग दंपत्ति पर पेशाब कर दी. इस पर विवाद होने लगा. दंपति ने विरोध जताया तो युवक गाली-गलौज और बदसलूकी करने लगा.
ट्रेन के झांसी पहुंचने पर दंपति ने टीटीई को सूचना दी. टीटीई बीएस खान ने झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी. जैसे ही ट्रेन झांसी पहुंची तो आरपीएफ ने आरोपी युवक को उतार लिया. युवक के खिलाफ टीटीई की तहरीर पर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के अनुसार दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति ने आरोपी युवक की कोच में शराब पीने से मना किया था। और इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई थी. इसी के चलते आरोपी युवक ने बुजुर्ग दंपति पर पेशाब करने जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. वही आरपीएफ कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया की आरोपी युवक शराब के नशे में था. यही कारण रहा की उसने अपनी ऊपर वाली बर्थ से पेशाब कर दी जो की लोअर बर्थ पर पर सफर कर रहे बुजुर्ग दंपति यात्री के ऊपर गिरी. इसी को लेकर विवाद हुआ. मौके पर पहुंचे टीटीई की शिकायत पर आरपीएफ में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः झांसी: ट्रेन में मजदूर की मौत मामले में रेलवे ने दी सफाई, लापरवाही से किया इनकार