सिलीगुड़ी: मादक पदार्थों के खिलाफ एक अभियान में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता हासिल हुई है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग छापेमारी में करीब 42 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की हैं. इस छापेमारी के दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गई ड्रग्स में से पुलिस ने 40 करोड़ रुपये की केवल ब्राउन शुगर बरामद की है.
इसके अलावा पांच क्विंटल गांजा तस्करी के लिए ले जाए जाने से पहले ही जब्त कर लिया. इस मामले को लेकर कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि सिलीगुड़ी एक महत्वपूर्ण शहर है. तस्कर हमेशा इस शहर की ताक में रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं के कारण यह बेहद संवेदनशील है. इसलिए नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलते रहेंगे.
कमिश्नरेट सूत्रों ने बताया कि तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए सोचे-समझे तरीके अपना रहे हैं. इस बार तस्करों ने नई अलमारियों के पीछे और चार पहिया वाहन के साउंड सिस्टम के बॉक्स में गांजा छिपाकर तस्करी की योजना बनाई थी. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अभियान चलाया.
इसी सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी से सटे फुलबाड़ी ग्राम पंचायत के भोलामोर इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मंटू सरकार के तौर पर हुई है, जो सूर्यसेन कॉलोनी, सिलीगुड़ी का रहने वाला है. उसके पास से दस पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 111 किलो 400 ग्राम था.
दूसरी ओर, न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी से सटे कावाखाली इलाके में एक और अभियान चलाया. सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन का इस्तेमाल चार नई अलमारियों के पीछे गांजा छुपाने के लिए किया जा रहा है. गुप्त सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस ने कावाखाली में बिस्वा बांग्ला शिल्पी हाट के पास संदिग्ध वाहन को रोका. अलमारी के अंदर तलाशी लेने पर चार क्विंटल गांजा बरामद हुआ.
कोलकाता में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की गई थी. तलाशी के बाद शंभू दास नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सिलीगुड़ी के पास रानीडांगा का रहने वाला है. दोनों छापेमारी में बरामद करीब पांच क्विंटल गांजा की अनुमानित बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. इसके अलावा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और प्रधान नगर थाने की कार्रवाई के दौरान करीब 40 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की गयी.
मालूम हो कि रविवार को प्रधान नगर थाने की पुलिस और एसओजी ने सबसे पहले दार्जिलिंग चौराहे पर ऑपरेशन चलाया था. छापेमारी में पुलिस ने बाइक से तस्करी करने आये दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में नक्सलबाड़ी का रहने वाला परिमल रॉय और मुर्शिदाबाद का बाबर अली शामिल हैं. आरोपियों के पास से करीब 2 किलो गांजा बरामद हुआ.
गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्रधान नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा में छापेमारी की. सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 2 किलो ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से गफ़र अली, सलीम शेख, ताजीबुर रहमान और करिबुल इस्लाम नाम के चार लोगों को गिरफ्तार किया.