श्रीनगर : पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में एक ड्रोन देखा. सुरक्षा बलों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे पड़ोसी देश में वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.
पुलिस ने कहा कि ड्रोन को शनिवार शाम आरएस पुरा इलाके के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में देखा गया था. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की, जिसके बाद वह पाकिस्तान की तरफ बढ़ गया.
हाल के दिनों में आतंकवादियों और उनके आकाओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय सीमा में हथियारों आदि को गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पूर्व आतंकवादी लड़ रहा डीडीसी चुनाव, जानें क्या है ख्वाहिश
दो महीने पहले हथियारों की एक बड़ी खेप ले जाने वाले ड्रोन को मार गिराने के बाद, सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं.