ETV Bharat / bharat

DRI team action: जूतों के सोल में छिपाकर ला रहे थे 1.4 करोड़ का सोना, जयपुर रेलवे स्टेशन पर धरे गए दो तस्कर - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

डीआरआई टीम (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने जयपुर रेलवे स्टेशन (arrested two smugglers with more than 2 kg gold) पर कार्रवाई करते हुए सोना तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से 2.2 किलो सोना बरामद किया गया है.

DRI team arrested two smugglers, DRI team action
ट्रेन से सोना तस्करी.
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 6:07 PM IST

जयपुर. डीआरआई की टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने शुक्रवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर 2.2 किलो सोने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यात्री कोलकाता से जयपुर आ रही ट्रेन में तस्करी का सोना लेकर आ रहे थे. आरोपियों ने जूतों के सोल में सोना छुपाया था. सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जानकार सूत्रों के मुताबिक डीआरआई ने खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई अधिकारियों को इनपुट मिला था कि कोलकाता से जयपुर आ रही ट्रेन में सोना तस्करी की जा रही है. डीआरआई की टीम ने संदिग्ध यात्रियों को पकड़कर पूछताछ की तो यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए. चेकिंग करने पर यात्रियों के जूतों के सोल के अंदर से तस्करी का सोना बरामद हुआ. दोनों यात्रियों के पास से करीब 2.2 किलो तस्करी का सोना बरामद किया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान : कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 35 लाख का सोना, टॉर्च में छुपा कर लाया था यात्री

आरोपियों से पूछताछ जारीः सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यात्रियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. डीआरआई की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोना तस्करी कहां से कहां पर की जा रही थी. साथ ही इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. आशंका जताई जा रही कि सोना तस्करी के अंदर कई बड़े तस्कर भी शामिल हो सकते हैं. आरोपियो से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

सोना तस्करी के लगातार आ रहे मामलेः बता दें कि राजधानी जयपुर में लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. 1 दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने भी लाखों का तस्करी का सोना पकड़ा था. इसके अलावा पिछले सप्ताह भी जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी पकड़ी गई थी. अब तस्करों ने नया तरीका अपनाते हुए ट्रेन में भी सोना तस्करी करना शुरू कर दी है.

जयपुर. डीआरआई की टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने शुक्रवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर 2.2 किलो सोने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यात्री कोलकाता से जयपुर आ रही ट्रेन में तस्करी का सोना लेकर आ रहे थे. आरोपियों ने जूतों के सोल में सोना छुपाया था. सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जानकार सूत्रों के मुताबिक डीआरआई ने खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई अधिकारियों को इनपुट मिला था कि कोलकाता से जयपुर आ रही ट्रेन में सोना तस्करी की जा रही है. डीआरआई की टीम ने संदिग्ध यात्रियों को पकड़कर पूछताछ की तो यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए. चेकिंग करने पर यात्रियों के जूतों के सोल के अंदर से तस्करी का सोना बरामद हुआ. दोनों यात्रियों के पास से करीब 2.2 किलो तस्करी का सोना बरामद किया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान : कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 35 लाख का सोना, टॉर्च में छुपा कर लाया था यात्री

आरोपियों से पूछताछ जारीः सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यात्रियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. डीआरआई की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोना तस्करी कहां से कहां पर की जा रही थी. साथ ही इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. आशंका जताई जा रही कि सोना तस्करी के अंदर कई बड़े तस्कर भी शामिल हो सकते हैं. आरोपियो से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

सोना तस्करी के लगातार आ रहे मामलेः बता दें कि राजधानी जयपुर में लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. 1 दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने भी लाखों का तस्करी का सोना पकड़ा था. इसके अलावा पिछले सप्ताह भी जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी पकड़ी गई थी. अब तस्करों ने नया तरीका अपनाते हुए ट्रेन में भी सोना तस्करी करना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.