हैदराबाद : नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल कार्यक्रम के पूर्व परियोजना निदेशक और प्रसिद्ध डीआरडीओ वैज्ञानिक एसएस मिश्रा का शनिवार सुबह हैदराबाद में निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे.
उल्लेखनीय है कि डीआरडीओ रक्षा मंत्रालय के तहत अनुसंधान और विकास शाखा है. इसका मूल उद्देश्य आधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी द्वारा देश को सशक्त और विकासशील बनाना है. बता दें कि एक छोटे से संगठन के रूप में इसने 1958 में अपने काम को आगे बढ़ाया था.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के 63वें स्थापना दिवस को अभी कुछ ही दिन बीते हैं, जब स्थापना दिवस के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभकामनाएं दी थी.
पढ़ें : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो कोरोना पॉजिटिव हुए
उन्होंने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में डीआरडीओ की तकनीकी उन्नति और उपलब्धियों पर देश को गर्व है.