नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना इलाके में बने राजीव रतन आवास योजना (Rajiv Ratan Awas Yojana) के करीब दर्जनभर फ्लैट भरभरा कर गिर गए हैं. इमारत के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है. मलबे से कुछ लोगों को रेस्क्यू करके हॉस्पिटल भेजा गया है. मलबे से कुछ लोगों को रेस्क्यू करके हॉस्पिटल भेजा गया है. मौके पर फिलहाल राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है.
दिल्ली के बवाना स्थित राजीव रतन आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट्स में से शुक्रवार दोपहर को कई फ्लैट्स अचानक भरभरा कर गिर गए. ये तमाम फ्लैस कई साल पहले बनकर तैयार हो गए थे. इनको आवंटित नहीं किया गया था. जर्जर हालत में ये फ्लैट सालों से बदहाल पड़े हुए थे. मलबे से चार लोगों के शव निकाले गए हैं, जबकि कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है.
पढ़ें: गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छत गिरी, दो की मौत
फिलहाल जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय लोगो का कहना है कि दोपहर में आसपास के लोग यहां बकरी चराने आए हुए थे. इसी दौरान पूरी इमारत अचानक ढह गई. बकरी चराने वाले कुछ बच्चों के साथ ही एक महिला के दबे होने की बात सामने आई है.
राजीव रतन आवास योजना के तहत ये फ्लैट गरीबों को आवंटित करने के लिए बनाए गए थे, लेकिन कई सालों से इन्हें किसी को आवंटित नहीं किया गया. और न ही निष्प्रयोज्य घोषित किया गया था. इन जर्जर फ्लैट्स को लेकर पहले भी हादसे की आशंका जताई गई थी. लेकिन अफसरों ने कोई कार्रवाई नहींं की. प्रशासन की लापरवाही का नतीजा आज स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा है.