बक्सर : गंगा नदी में शव के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बक्सर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के बाद अब उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में नरही थाना क्षेत्र स्थित सुहाव ब्लॉक के 60 के डेरा गंगा घाट पर लगभग एक दर्जन शव मिला है. इस मामले पर अब तक उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है.
यूपी-बिहार बॉर्डर पर गंगा नदी में फिर से शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर बक्सर, सिमरी के सीओ पहुंचे. हालांकि, उन्होंने बताया कि ये शव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बरामद हुई है. इसका साक्ष्य है कि यहां पर यूपी का एक स्कूल भी मौजूद है. इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए बक्सर के डीएम से बातचीत की जा रही है. उनका निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बक्सर में चार दर्जन से अधिक लाशें बरामद
बता दें कि बक्सर में एक दिन पहले सोमवार को महादेव घाट पर चार दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में पड़ी हुई मिलीं. इनमें से कई लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. संदेह जताया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना के कारण घर में ही मौत हो गई, उन्हें गंगा नदी में परिजनों ने प्रवाहित कर दिया.
गाजीपुर में 100 से अधिक शव बरामद
बक्सर में शव मिलने के बाद यूपी के गाजीपुर स्थित गहमर गांव के नरोरा गंगा घाट, कछला गंगा घाट और बुलाकी दास बाबा की मठिया घाट के पास तकरीबन एक किलोमीटर के दायरे में 100 से अधिक शव नदी के किनारे उतराते पाए गए. अधिकतर शव दो से चार दिन पुराने ही हैं. इन शवों को कुत्ते नोचते दिखे. स्थानीय लोगों के अनुसार ये शव तीन-चार दिन से गंगा किनारे लगे दिखाई दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों में भी संक्रमण फैलने का अंदेशा और बढ़ गया है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिया संज्ञान
बिहार के बक्सर और यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी में शव मिलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. विभिन्न दलों के नेताओं ने इस मामले की जांच करवाने की मांग की है. साथ ही अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए इस मामले की जांच कराने की बात कही है.
-
बिहार के बक्सर क्षेत्र में मां गंगा में तैरते मिले शवों की घटना दुर्भाग्यजनक है। यह निश्चित ही पड़ताल का विषय है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। यह घटना अनापेक्षित है। संबंधित राज्य इस संदर्भ में तुरंत संज्ञान लें।@myogiadityanath @NitishKumar
">बिहार के बक्सर क्षेत्र में मां गंगा में तैरते मिले शवों की घटना दुर्भाग्यजनक है। यह निश्चित ही पड़ताल का विषय है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 11, 2021
मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। यह घटना अनापेक्षित है। संबंधित राज्य इस संदर्भ में तुरंत संज्ञान लें।@myogiadityanath @NitishKumarबिहार के बक्सर क्षेत्र में मां गंगा में तैरते मिले शवों की घटना दुर्भाग्यजनक है। यह निश्चित ही पड़ताल का विषय है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 11, 2021
मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। यह घटना अनापेक्षित है। संबंधित राज्य इस संदर्भ में तुरंत संज्ञान लें।@myogiadityanath @NitishKumar
पढ़ेंः जानिये कहां, गंगा नदी में उतराती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें