मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा के गोविंद नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब काफी समय से जर्जर हालत में खड़ी दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी. इमारत एक राहगीर और स्कूटर सवार के एकदम बीच में गिरी. हादसे की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देखते ही आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
छात्र और स्कूटर सवार युवक हुए घायलः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. स्थानीय लोगों का कहना है, यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में खड़ी हुई थी जो अचानक से बुधवार की सुबह गिर पड़ी, जिसके चलते रास्ते से गुजर रहा एक छात्र और स्कूटर सवार व्यक्ति इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिल्डिंग गिरने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गयाः बुधवार की सुबह हुई यह पूरी घटना पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अचानक से इमारत भरभरा गिर पड़ती है, जिसकी चपेट में दो लोग आते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष गोविंद नगर ललित भाटी ने बताया कि वार्ड नंबर 58 में कच्ची सड़क पर स्थित एक जर्जर मकान अचानक से गिर पड़ा है, जिसकी चपेट में कुछ राहगीर आए हैं. आनन फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Watch: रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके...वीडियो वायरल