अनंतपुर: आंध्र प्रदेश में श्रीजनार्दन वेंकटेश्वर स्वामी राठौड़ोत्सव (Srijanardan Venkateswara Swami Rathodotsava) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गधा दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें गधों के मालिक उनपर बैठते हैं और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्हें दौड़ाते हैं. दौड़ को देखने के लिए जिले के आसपास के क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे.
ये प्रतियोगिता मैदान पर नहीं सड़क पर आयोजित की गई. गधा दौड़ाने की प्रतियोगिता कुल 18 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई. वज्रकरूर से नौ किलोमीटर की दूरी तक जाना फिर वज्रकरूर के रास्ते वापस आना. अंतत: दौड़ में केवल तीन गधे ही बचे थे. गधों की दौड़ काफी दिलचस्प और प्रतिस्पर्धी रही. युवाओं ने इस दौड़ को बाइक की सवारी करते हुए देखा. आयोजकों ने कहा कि वे हर साल इस दौड़ का आयोजन करते रहे हैं. लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के कारण इन प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं कर पा रहे थे. दौड़ के विजेताओं को नकद पुरस्कार और शॉल देकर सम्मानित किया गया.