ETV Bharat / bharat

Plane Crash : डोमिनिकन गणराज्य में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, संगीतकार हर्नांडेज सहित नौ लोगों की मौत - las americas airport

डोमिनिकन गणराज्य में हुए एक विमान हादसे में नौ लोगों के मारे जाने (Nine dead in Dominican Republic plane crash) की आशंका जताई जा रही है.

Nine dead in Dominican Republic plane crash
Nine dead in Dominican Republic plane crash
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 10:51 AM IST

सेंटो डोमिंगो : डोमिनिकन गणराज्य में एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई. प्यूर्टो रिको के संगीतकार जोस एंजेल हर्नांडेज़ की भी दुर्घटना में जान चली गई.

विमानन कम्पनी ‘हेलिडोसा एविएशन ग्रुप’ ने ट्वीट किया कि ‘गल्फस्ट्रीम’ विमान में चालक दल के दो सदस्य और सात यात्री सवार थे.

  • Nine dead in Dominican Republic plane crash, reports AFP News Agency quoting the airline

    — ANI (@ANI) December 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कम्पनी ने बताया कि विमान ने एल हिगुएरो हवाई अड्डे से मियामी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ मिनट बाद ही डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में लास अमेरिकास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कम्पनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि आखिर पायलट ने विमान कुछ ही मिनट बाद उतारने का फैसला क्यों किया या दुर्घटना किस कारण हुई.

हादसे के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया और कई उड़ानें रद्द की गईं.

हादसे में प्यूर्टो रिको के संगीतकार जोस एंजेल हर्नांडेज़ (38) की भी जान चली गई.

हर्नांडेज़ ने 'ते बोते' जैसे कई लैटिन गीत बनाए. इनके अलावा उन्होंने ‘ला जीपेटा’, ‘वाओ रिमिक्स’ जैसे गीत भी बनाए.

‘हेलिडोसा एविएशन ग्रुप’ ने बताया कि हर्नांडेज़ अपने छह रिश्तेदारों और सहकर्मियों के साथ विमान में यात्रा कर रहे थे.

सेंटो डोमिंगो : डोमिनिकन गणराज्य में एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई. प्यूर्टो रिको के संगीतकार जोस एंजेल हर्नांडेज़ की भी दुर्घटना में जान चली गई.

विमानन कम्पनी ‘हेलिडोसा एविएशन ग्रुप’ ने ट्वीट किया कि ‘गल्फस्ट्रीम’ विमान में चालक दल के दो सदस्य और सात यात्री सवार थे.

  • Nine dead in Dominican Republic plane crash, reports AFP News Agency quoting the airline

    — ANI (@ANI) December 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कम्पनी ने बताया कि विमान ने एल हिगुएरो हवाई अड्डे से मियामी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ मिनट बाद ही डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में लास अमेरिकास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कम्पनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि आखिर पायलट ने विमान कुछ ही मिनट बाद उतारने का फैसला क्यों किया या दुर्घटना किस कारण हुई.

हादसे के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया और कई उड़ानें रद्द की गईं.

हादसे में प्यूर्टो रिको के संगीतकार जोस एंजेल हर्नांडेज़ (38) की भी जान चली गई.

हर्नांडेज़ ने 'ते बोते' जैसे कई लैटिन गीत बनाए. इनके अलावा उन्होंने ‘ला जीपेटा’, ‘वाओ रिमिक्स’ जैसे गीत भी बनाए.

‘हेलिडोसा एविएशन ग्रुप’ ने बताया कि हर्नांडेज़ अपने छह रिश्तेदारों और सहकर्मियों के साथ विमान में यात्रा कर रहे थे.

Last Updated : Dec 16, 2021, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.