ETV Bharat / bharat

चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर डोमिनिका उच्च न्यायालय में सुनवाई स्थगित - बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने सुनवाई गुरुवार को स्थगित कर दी. सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर लोगों ने प्रदर्शन भी किया. पढ़ें पूरी खबर.

मेहुल चोकसी
मेहुल चोकसी
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:16 AM IST

नई दिल्ली : डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई गुरुवार को स्थगित कर दी.

स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठान एंटीगुआ न्यूज रूम ने बताया कि न्यायमूर्ति बर्नी स्टीफेंसन दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय करेंगे. मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई.

न्यायालय के बाहर प्रदर्शन

उस दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह रोसेयू स्थित उच्च न्यायालय की इमारत के सामने प्रदर्शन कर रहा था और उनके हाथों में तख्तियां थीं. वे मामले की सच्चाई बताने की मांग कर रहे थे.

कई तख्तियों पर लिखा था, 'चोकसी को डोमिनिका कौन लाया?'

उच्च न्यायालय चोकसी के वकीलों द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

चोकसी हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है.

क्या है पूरा मामला
मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है.

पढ़ें- चोकसी को डोमिनिका से सीधे भारत भेज दिया जाना चाहिए

दिलचस्प है कि चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई गुरुवार को स्थगित कर दी.

स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठान एंटीगुआ न्यूज रूम ने बताया कि न्यायमूर्ति बर्नी स्टीफेंसन दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय करेंगे. मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई.

न्यायालय के बाहर प्रदर्शन

उस दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह रोसेयू स्थित उच्च न्यायालय की इमारत के सामने प्रदर्शन कर रहा था और उनके हाथों में तख्तियां थीं. वे मामले की सच्चाई बताने की मांग कर रहे थे.

कई तख्तियों पर लिखा था, 'चोकसी को डोमिनिका कौन लाया?'

उच्च न्यायालय चोकसी के वकीलों द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

चोकसी हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है.

क्या है पूरा मामला
मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है.

पढ़ें- चोकसी को डोमिनिका से सीधे भारत भेज दिया जाना चाहिए

दिलचस्प है कि चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.