देवघरः बाबा धाम देवघर में अनर्थ हो गया. यहां आदमखोर कुत्तों ने एक युवक की जान ले ली. वारदात के वक्त युवक महुआ चुन रहा था. घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के मझीयाना गांव की है. युवक की पहचान 24 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में की गई है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो स्थानीय लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कुत्ते की बेरहमी से हत्या, मेनका गांधी ने किया हस्तक्षेप, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जसीडीह थाना क्षेत्र के मांझीयाना गांव में यहीं का रहने वाला 24 वर्षीय सुशील कुमार अपने घर के समीप ही महुआ चुन रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि तभी वहां छह से अधिक कुत्ते पहुंच गए. ये कुत्ते आदमखोर निकले. जानवरों ने वहां महुआ चुन रहे सुशील कुमार को घेर लिया. जब तक सुशील कुछ समझ पाता तब तक कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. छह से अधिक कुत्तों के एक साथ हमला करने से उसकी हिम्मत टूट गई.
![dogs-attack-on-young-man-picking-up-mahua-in-deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15774236_dog.jpeg)
आदमखोर कुत्तों ने सुशील को चारों ओर से नोचना शुरू कर दिया. इस बीच सुशील ने मदद के लिए शोर मचाया. लेकिन आसपास के ग्रामीण जब तक पहुंच पाते तब तक कुत्तों ने उसकी जान ले ली था. स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर कुत्तों को भगाया. इधर, यह घटना क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई. अचानक आदमखोर कुत्तों के हमले में युवक की मौत से दहशत फैल गई. सूचना पर घटनास्थल पर परिजन भी पहुंचे. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.