आगरा: ताजनगरी में कुत्ते के काटने पर उसकी मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि मालकिन अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखती है और उसके गले में पट्टा भी नहीं लगाया. इस वजह से कुत्ता आए दिन किसी न किसी को काट लेता है. जब कुत्ते के काटने या उसे बांधने की शिकायत करो तो वह गाली-गलौज करती है. साथ ही धमकी भी देती है. न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र में कैलाश विहार स्थित कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट का है. अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाली अंजलि डोडिया ने मुकदमा दर्ज कराया है. अंजलि डोडिया ने न्यू आगरा थाना पुलिस को बताया कि 26 मार्च 2023 को दूसरी मंजिल से अपने फ्लैट में जा रही थीं. पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले मुदित बेरी का पालतू कुत्ता सीढ़ियों के पास बंधा था. जैसे ही कुत्ते के पास से गुजरीं कुत्ते ने उन्हें काट लिया. इससे उनके हाथ और पैर में घाव हो गए. पीड़ित अंजलि डोडिया का आरोप है कि कुत्ते के पास ही मुदित की पत्नी शानू खड़ी थी. लेकिन, कुत्ते को रोकने की कोशिश नहीं की.
पीड़ित अंजलि डोडिया ने पुलिस को बताया कि जब कुत्ते को फ्लैट में बांधकर रखने के लिए कहा तो शानू बैरी ने गाली देना शुरू कर दिया. इस पर पुलिस को सूचना दी. पुलिसकर्मी आए तो उन्होंने सिर्फ कुत्ते को रास्ते से हटाकर रखने को कहा और चले गए. जबकि, नगर निगम में कुत्ते का पंजीकरण नहीं है. तीन दिन पहले भी कुत्ते ने काटा था.
ससुर को भी कुत्ते ने एक माह पहले काटा
पीड़ित अंजलि के ससुर आरके डोडिया रोडवेज के रीजनल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. अंजलि ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी के कुत्ते ने एक महीने पहले ससुर को भी काटा था. तब उसे बांधकर रखने के लिए बोला था. लेकिन, पड़ोसी ने ऐसा नहीं किया. इस बार काटने की शिकायत करने पर उनके साथ अभद्रता की. सोसायटी में शिकायत की. लेकिन, शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.
आगरा में कुत्ते के काटने के चर्चित मामले
16 नवंबर 2022 को गुदड़ी मंसूर खां क्षेत्र में पालतू कुत्ते ने एक बुजुर्ग पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो कुत्ते के मालिक ने इलाज कराया और खर्चे के लिए 10 हजार रुपये भी दिए. 19 दिसंबर 2022 को इरादतनगर कस्बे में एक कुत्ते ने एक ही दिन में 28 लोगों को काट लिया था. घायलों में एक महिला सिपाही भी शामिल थी. महिला सिपाही को तो पैर में 22 टांके लगाए गए थे. कुछ घंटों बाद लोगों ने कुत्ते को पीटकर मार दिया था. बाह तहसील के रुदमुली में रहने वाले अरविंद के आठ साल के बच्चे को कुत्ते ने स्कूल जाते समय काट लिया था. बच्चे ने जानकारी घरवालों को नहीं दी. डेढ़ महीने बाद बच्चा कुत्ते की तरह हरकतें करने लगा तो परिवार वाले डर गए. अस्पताल में भर्ती बच्चे की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ट्रेनिंग के लिए आई थी