ETV Bharat / bharat

बिहार: फूल तोड़ने घर से निकली तो कुत्तों ने दौड़ाया.. कुएं में गिरे 3 बच्चे, एक की मौत

बेगूसराय में कुत्तों के हमले (Dog Attack On Girls In Begusarai) से खुद को बचाने के लिए तीन लड़कियां कुएं में गिर गईं. घटना के बाद जब गांव वालों ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला तो उनमें से एक की मौत हो चुकी थी. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में कुत्तों के हमले में एक की मौत
बेगूसराय में कुत्तों के हमले में एक की मौत
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:28 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में फूल तोड़ने गई 3 बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए बच्चे कुत्तों के डर से भागने लगे. इसी दौरान तीनों लड़कियां एक कुएं में गिर गईं. जिसमें एक बच्ची की मौत (Girl Died After Falling Into Well In Begusarai) हो गई. जबकि दो को किसी तरह बचा लिया गया. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र (Navkothi Police Station) के पहसारा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः कैमूर में श्राद्ध का भोजन करने जा रहे वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत, बरामद हुआ शव

पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलीं थी बच्चियांः बताया जाता है कि पहसारा गांव वार्ड नंबर 10 की तीन लड़कियां घर से सोमवारी की पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलीं थीं. इसी दौरान फूल तोड़ते वक्त तीनों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. तब जान बचाने के लिए ये बच्चियां इधर-उधर भागने लगीं और इसी दौरान ये कुएं में गिर पड़ीं. कुछ लोगों ने बच्चों को कुएं में गिरते देखा. इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे. लोगों ने बांस की सीढ़ी लगाकर कुएं से तीनों किशोरी को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः Kaimur: पानी की तलाश में आए हिरण पर कुत्तों ने किया हमला, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

मामले की जांच में जुटी पुलिसः फिलहाल, ग्रामीणों ने फौरन तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दिया. हादसे में पहसारा निवासी संतोष तांती (15) की बेटी नीलम कुमारी की मौत हो गई. जबकि, डिवीजन तांती की बेटी रीता (12) और जोगो तांती के बेटे रामप्रीत (12) की हालत नाजुक बनी हुई है. सोमवार की सुबह-सुबह हुई इस घटना से गांव में सन्नाटा छा गया है और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में फूल तोड़ने गई 3 बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए बच्चे कुत्तों के डर से भागने लगे. इसी दौरान तीनों लड़कियां एक कुएं में गिर गईं. जिसमें एक बच्ची की मौत (Girl Died After Falling Into Well In Begusarai) हो गई. जबकि दो को किसी तरह बचा लिया गया. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र (Navkothi Police Station) के पहसारा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः कैमूर में श्राद्ध का भोजन करने जा रहे वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत, बरामद हुआ शव

पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलीं थी बच्चियांः बताया जाता है कि पहसारा गांव वार्ड नंबर 10 की तीन लड़कियां घर से सोमवारी की पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलीं थीं. इसी दौरान फूल तोड़ते वक्त तीनों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. तब जान बचाने के लिए ये बच्चियां इधर-उधर भागने लगीं और इसी दौरान ये कुएं में गिर पड़ीं. कुछ लोगों ने बच्चों को कुएं में गिरते देखा. इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे. लोगों ने बांस की सीढ़ी लगाकर कुएं से तीनों किशोरी को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः Kaimur: पानी की तलाश में आए हिरण पर कुत्तों ने किया हमला, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

मामले की जांच में जुटी पुलिसः फिलहाल, ग्रामीणों ने फौरन तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दिया. हादसे में पहसारा निवासी संतोष तांती (15) की बेटी नीलम कुमारी की मौत हो गई. जबकि, डिवीजन तांती की बेटी रीता (12) और जोगो तांती के बेटे रामप्रीत (12) की हालत नाजुक बनी हुई है. सोमवार की सुबह-सुबह हुई इस घटना से गांव में सन्नाटा छा गया है और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.