ETV Bharat / bharat

सौहार्द बिगाड़ने की साजिश ! नर्मदापुरम में असामाजिक तत्वों ने दरगाह पर पोता भगवा रंग

नर्मदापुरम के बाबई थाना क्षेत्र में दरगाह को भगवा रंग (Saffron colour On Dargah) में रंग कर इलाके के सौहार्द को बिगाड़े की कोशिश का मामला सामने आया है. इस घटना से गुस्साए एक समुदाय के लोगों ने चक्काजाम कर दिया, वहीं प्रशासन ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Dargah coloured in Saffron colour in mp
नर्मदापुरम में असामाजिक तत्वों ने दरगाह पर पोता भगवा रंग
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 5:31 PM IST

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद रोड पर बनी एक दरगाह को कुछ असामाजिक तत्वों (Anti Social Elements) ने केसरिया रंग (Saffron colour On Dargah) से रंगकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. घटना से आहत एक समुदाय के लोगों ने कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ कर दी और चक्काजाम जैसे हालात पैदा हो गये. मामले की सूचना मिलते ही बाबई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद बाबई में हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए. एक समुदाय के लोगों ने नाराज होकर चक्काजाम कर दिया. इससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर लग गईं. जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

असामाजिक तत्वों ने दरगाह पर पोता भगवा रंग

पढ़ें: इंदौर पुलिस का बर्बर चेहरा: युवक को नग्न हालत में रोड पर घसीटकर लातों से पीटा, वीडियो वायरल

बाबई टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने दरगाह को भगवा रंग में रंग दिया था. घटना से गुस्साए एक सामुदाय के लोगों ने वाहनों को रोक लिया था. लेकिन अब स्थिति सामान्य है, उन्हें समझाइश दे दी गई है. जल्द ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी". वहीं बाबई तहसीलदार ने भी तनाव फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद रोड पर बनी एक दरगाह को कुछ असामाजिक तत्वों (Anti Social Elements) ने केसरिया रंग (Saffron colour On Dargah) से रंगकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. घटना से आहत एक समुदाय के लोगों ने कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ कर दी और चक्काजाम जैसे हालात पैदा हो गये. मामले की सूचना मिलते ही बाबई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद बाबई में हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए. एक समुदाय के लोगों ने नाराज होकर चक्काजाम कर दिया. इससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर लग गईं. जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

असामाजिक तत्वों ने दरगाह पर पोता भगवा रंग

पढ़ें: इंदौर पुलिस का बर्बर चेहरा: युवक को नग्न हालत में रोड पर घसीटकर लातों से पीटा, वीडियो वायरल

बाबई टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने दरगाह को भगवा रंग में रंग दिया था. घटना से गुस्साए एक सामुदाय के लोगों ने वाहनों को रोक लिया था. लेकिन अब स्थिति सामान्य है, उन्हें समझाइश दे दी गई है. जल्द ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी". वहीं बाबई तहसीलदार ने भी तनाव फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.