मुंबई : देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कार्पियो के मालिक मनसुख हिरेन मामले में विवादित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने कहा कि वे कल बोलेंगे. दरअसल, मनसुख हिरेन की पत्नी ने सचिन वाजे का नाम लेकर पति की हत्या का आरोप लगाया है.
वहीं इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सचिन वाजे 2008 तक शिवसेना के कार्यकर्ता थे. उसके बाद उन्होंने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया था. शिवसेना का विवादित पुलिस अधिकारी से कोई लेना देना नहीं है.
दरअसल, मनसुख हिरेन की मौत के मामले में विवादों में घिरे सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से शहर पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने आज दिन में वाजे का तबादला मुंबई अपराध शाखा से करने की घोषणा की थी. भाजपा ने हिरेन की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत के मामले में वाजे की कथित संलिप्तता के सिलसिले में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाजे ने दोपहर करीब एक बजे पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थी. अपराध शाखा के प्रमुख और संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भरांबे भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे. वाजे ने मीडिया से कहा कि वह बृहस्पतिवार को अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने दोबारा शाम करीब 4.30 बजे और शाम को एक बार फिर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें-'ऑपरेशन कमल' : कर्नाटक विधायक का दावा- येदियुरप्पा की सीडी बनाने में शामिल थे 17 विधायक
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टियां मनसुख हिरेन व सचिन वाजे के बीच हुई बातचीत की सीडीआर पुलिस को सौंप सकते हैं, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके.