जोधपुर. जिले के उदय मंदिर थाना अंतर्गत शनिवार को संदिग्ध अवस्था में हुई एक युवती की मौत के मामले (girl death case) का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस प्रकरण में दुष्कर्म, हत्या और हत्या के सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया है. इस प्रकरण में युवती के रिश्ते के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम में युवती के साथ दुष्कर्म (Rape Case in Jodhpur) होने की पुष्टि हुई है.
डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया की 32 वर्षीय आरोपी अपने साथ एमडी ड्रग लेकर आया था. युवती को बुलाने के बाद उसे ड्रग्स देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मृतका को ड्रग का ओवर डोज दिया गया था. थाना अधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि जयपुर निवासी आरोपी के युवती से पूर्व में भी संबंध थे. शनिवार को वह जोधपुर आया और युवती को उसके वर्क प्लेस से एक होटल में बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए. कुछ देर बाद युवती अचेत हो गई, जिससे युवक घबरा गया. उसने युवती की बहन को फोन कर बुलाया.
इसके बाद उसकी बहन होटल पहुंची. इसके बाद युवक ने अचेत अवस्था में ही बहन के साथ उसे रवाना कर दिया. बहन ने परिजनों को सूचित किया और पावटा अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देख एमजीएच भेजा, लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल और उसके बाद एमजीएच लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें- Jodhpur Girl Death: युवती की संदिग्ध हालात में मौत, ज्यादती की आशंका
ट्रेन से जयपुर निकला युवक- होटल से युवती और उसकी बहन को रवाना करने के बाद युवक तुरंत नजदीक रेलवे स्टेशन गया और वहां से शाम साढ़े सात बजे की विशाखापट्टनम एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना हो गया. लेकिन इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब होटल पहुंची तो थानाधिकारी ने होटल के सीसीटीवी फुटेज में युवक को देखकर परिजनों से बात की तो सामने आया कि वह रिश्तेदार है. जबकि इससे पहले मृतक युवती की बहन पुलिस को आरोपी के बारे में गुमराह करती रही. इसके बाद पुलिस की तकनीकी टीमों ने पड़ताल शुरू की.
पड़ताल में पता चला कि वह ट्रेन से निकल गया. पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से युवक की तलाश शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि वह रिजर्व कोच से यात्रा कर रहा है, उसकी लोकेशन के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मकराना स्टेशन पर रिजर्व कोच की 16 नंबर सीट से रात करीब 12:00 बजे उसे दस्तयाब कर लिया. जिसके बाद पुलिस उसे जोधपुर लेकर आई.
कमरे से बरामद हुई शराब की बोतल- शनिवार रात पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची तो वहां पर उन्हें कुछ चीजे जो नशे से संबंधित थी, इसके अलावा एक शराब की बोतल भी मिली. हालांकि आरोपी युवक ने शराब पीने से इनकार किया. उसने पुलिस को बताया कि युवती ने खुद ही नशा किया था, लेकिन सख्ती दिखाने पर उसने कबूला की उसने उसे ड्रग दी थी. पुलिस ने एफएसएल टीम से जांच के लिए कमरे से साक्ष्य भी एकत्र किए हैं. 32 वर्षीय युवक कंप्यूटर का काम करता है और इससे पहले भी युवती को बुलाकर संबंध बना चुका है.
डॉक्टर इस बात को लेकर हैं असमंजस में- पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर यह स्पष्ट नहीं कर पाए की मौत का कारण क्या है? युवती के साथ दुष्कर्म हुआ इसकी पुष्टि हुई है, लेकिन क्या यह मौत का कारण हो सकता है यह स्पष्ट नहीं कर पाए. जबकि मृतक युवती के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हुई थी और उसके कपड़े भी खून से सने थे. शरीर में प्राइवेट पार्ट के अलावा अन्य कोई इंजरी नहीं पाई गई. इसके अलावा नशा करने की भी पुष्टि हुई, लेकिन स्पष्ट कारण नजर नहीं आया. इसके चलते पोस्टमार्टम के दौरान ही दो विशेषज्ञ डॉक्टर्स को और बुलाया गया, जिन्होंने एफएसएल और हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट के बाद कारण जारी करने का पुलिस को बताया है.
पांच साल से है संबंध शादी नहीं कर सका- आरोपी और युवती के बीच पांच साल से संबंध थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक विरोध के चलते शादी नहीं कर पाए. लेकिन परिवार से छुप कर संबंध बनाए रखे. आरोपी शुक्रवार शाम को जोधपुर आया था और होटल में कमरा ले लिया. शनिवार को उसने युवती को कॉल कर पूर्व की तरह बुलाया था. इसके बाद एमडी ड्रग का उसे सेवन करवाया, उसके बाद उसके साथ जबरदस्ती की थी. इसको लेकर युवती की बहन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था. समीर के खिलाफ जयपुर में भी पूर्व में आपराधिक मामला दर्ज होने की बात सामने आई है.