नई दिल्ली : डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस मुंबई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने मस्जिद बंदर पोर्ट पर पहुंचे एक कंटेनर से 25 किलो हेरोइन बरामद किया है. इसे कंधार से ईरान के रास्ते मुम्बई भेजा गया था. इस मामले में इम्पोर्टर की गिरफ्तारी के बाद कल दिल्ली से भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
DRI को सूत्रों से मुम्बई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट पर अफगानिस्तान के कंधार से ईरान के रास्ते सरसों और तिल के तेल लेकर पहुंचे एक कंटेनर में वर्जित पदार्थ होने की सूचना मिली. इस पर DRI ने छापेमारी कर कंटेनर की जांच की, जिसमें उन्होंने 5 कैन के तेल को कुछ अलग पाया. कैन को खोल कर चेक करने पर बॉटम में सफेद रंग के पदार्थ के छुपाए जाने का पता चला. इसकी जांच में हेरोइन होने का पता चला. संदिग्ध कैन से 25 किलो 450 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया.
ये पहला मौका था जब हेरोइन को इस तरह से तस्करी कर लाया गया था. जांच में इम्पोर्टर का एड्रेस मुम्बई के मस्जिद बंदर का पाया गया. आगे की जांच में DRI को इम्पोर्टर के काफी समय तक ईरान में रहने का पता चला और उसी संपर्क का फायदा उठाते हुए उसने अफगानिस्तान से कन्साइनमेंट मंगवाया था. इस मामले में डीआरआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने कन्साइनमेंट की मंगवाने की बात स्वीकारते हुए अपने अफगानी संपर्क का भी खुलासा किया.
इस मामले में DRI ने दिल्ली से कल दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अफगानिस्तान तक हवाला के द्वारा पैसा पहुंचाते थे, जिससे कन्साइनमेंट को इम्पोर्ट करने में किसी तरह की परेशानी न आये. उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुम्बई लाया गया है. फिलहाल DRI आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ेंः यहां शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियां बन रहीं आत्मनिर्भर, जानिए कैसे