कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि पार्टी बंगाल में लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए गुजरात मॉडल लागू करना चाहती है.
घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि कई बार दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) कहती हैं कि बंगाल को गुजरात में बदलने की कोशिश की जा रही है, मेरा कहना है कि बेशक, हम इसे गुजरात में बदलना चाहते हैं, ताकि पश्चिम बंगाल के लोगों को यहां रोजगार मिले और उन्हें गुजरात जाने की जरूरत न पड़े.
भाजपा तृणमूल कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग तब शुरू हुई जब तृणमूल नेताओं ने भाजपा नेताओं से कहा कि वह गुजरात में बस जाएं. इससे पहले, भाजपा के राज्य प्रमुख ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल 'आतंकवादियों और देशद्रोहियों' का केंद्र बन गया है, यहां स्थिति कश्मीर से भी बदतर है. यह राज्य आतंकवादियों और देशद्रोहियों का केंद्र बन गया है.
खालिदा जिया ने भी उठाए थे सवाल
हाल ही में अल-कायदा के छह आतंकवादियों को उत्तर बंगाल से गिरफ्तार किया गया था. राज्य के कई स्थानों पर इनका नेटवर्क था. यहां तक कि बांग्लादेश की नेता खालिदा जिया ने भी कहा भारत में आतंकियों को प्रशिक्षण देकर बांग्लादेश में गड़बड़ी फैलाने के लिए भेजा जाता है.