भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए RSS प्रमुख मोहन भागवत और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को एक-दूसरे का मददगार बताया है. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और संघ प्रमुख मोहन भागवत एक सिक्के के दो पहलू हैं. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट उस समय आया है जब उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक (8 जुलाई से 12 जुलाई) के बीच होने जा रही है. इसमें मध्य प्रदेश से भी भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
पढे़ं : उत्तरप्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM
वहीं, दूसरी तरफ AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे सियासी गलियारों में अर्थ लगाया जा रहा है कि ये कहीं न कहीं सीधे भाजपा को फायदा पहुंचाएंगे. याद रहे कि यह उत्तर प्रदेश की वह सीटें होंगी जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की होंगी और इससे सपा, कांग्रेस और बसपा के वोट बैंक पर सेंध लगेगी.
-
एक सिक्के के दो पहलू!! pic.twitter.com/eFHar4uOrM
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक सिक्के के दो पहलू!! pic.twitter.com/eFHar4uOrM
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2021एक सिक्के के दो पहलू!! pic.twitter.com/eFHar4uOrM
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2021
पहले भी ओवैसी और भागवत पर ट्वीट कर चुके हैं दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने साल 2015 में असदुद्दीन ओवैसी और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर ट्वीट किया था जिसको लेकर इंदौर में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. लगभग पांच साल बाद दिग्विजय सिंह ने फिर ओवैसी और भागवत को एक सिक्के के दो पहलू बताकर ट्वीट किया है.
पढ़ेंः RSS चीफ के बयान पर 'दंगल', दिग्विजय का सवाल- बीजेपी बताए क्या भागवत मुस्लिम परस्त हैं ?