ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह के विवादित बोल, गरीब मुस्लिम को पैसे देकर पत्थर फेंकवाते हैं बीजेपी के लोग - गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर फिकवाए पत्थर

मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़बानी में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि बीजेपी की ओर से कुछ गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाए जाते हैं.

DIGVIJAY NEEMUCH
DIGVIJAY NEEMUCH
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 11:06 PM IST

नीमच. पिछले दिनों मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़बानी में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक और विवादित बयान दिया है. दो दिन के दौरे पर नीमच के गांव मोड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर पत्थरबाजी कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि बीजेपी के लोग ही कुछ गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर पत्थर फेंकवाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास कुछ ऐसी शिकायतें आ रही हैं, लेकिन उसकी जांच नहीं की गई है. वे अभी इसकी सच्चाई की जांच कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश के नीमच में दिग्विजय सिंह.

आरोप नहीं लगा रहा, जानकारी दे रहा हूं: साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान देते हुए दिग्विजय सिंह ने सफाई भी दी, उन्होंने कहा कि अभी वे इन घटनाओं की सत्यता की जांच करा रहे हैं. इसी कारण वे सीधा आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि यह बता रहे हैं कि उनके पास ऐसी सूचनाएं आई हैं.

ठेकेदार चला रहे हैं भाजपा सरकार: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक समय था जब भाजपा और जनसंघ के लिए कार्यकर्ता साइकिल से चने साथ बांधकर प्रचार किया करते थे. आज वे सब हाशिये पर हैं. अब भाजपा की सरकार केवल ठेकेदारों की सरकार है. जहां शराब, रेत ठेकेदार सरकार चला रहे हैं. संविधान का कहीं पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने पिछले दिनों नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष के एक जुलूस में तलवार लहराने के मामले में कार्रवाई न होने पर सरकार और प्रशासन पर भेदभाव का आरोप भी लगाया.

पढ़ें : पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष

नीमच. पिछले दिनों मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़बानी में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक और विवादित बयान दिया है. दो दिन के दौरे पर नीमच के गांव मोड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर पत्थरबाजी कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि बीजेपी के लोग ही कुछ गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर पत्थर फेंकवाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास कुछ ऐसी शिकायतें आ रही हैं, लेकिन उसकी जांच नहीं की गई है. वे अभी इसकी सच्चाई की जांच कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश के नीमच में दिग्विजय सिंह.

आरोप नहीं लगा रहा, जानकारी दे रहा हूं: साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान देते हुए दिग्विजय सिंह ने सफाई भी दी, उन्होंने कहा कि अभी वे इन घटनाओं की सत्यता की जांच करा रहे हैं. इसी कारण वे सीधा आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि यह बता रहे हैं कि उनके पास ऐसी सूचनाएं आई हैं.

ठेकेदार चला रहे हैं भाजपा सरकार: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक समय था जब भाजपा और जनसंघ के लिए कार्यकर्ता साइकिल से चने साथ बांधकर प्रचार किया करते थे. आज वे सब हाशिये पर हैं. अब भाजपा की सरकार केवल ठेकेदारों की सरकार है. जहां शराब, रेत ठेकेदार सरकार चला रहे हैं. संविधान का कहीं पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने पिछले दिनों नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष के एक जुलूस में तलवार लहराने के मामले में कार्रवाई न होने पर सरकार और प्रशासन पर भेदभाव का आरोप भी लगाया.

पढ़ें : पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.