डिब्रूगढ़: असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय रैगिंग की घटना के मुख्य आरोपी ने तिनसुकिया में लेखापानी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है. डिब्रूगढ़ के एसपी श्वेतांक मिश्रा ने कहा कि डिब्रूगढ़ रैगिंग कांड के मुख्य आरोपी राहुल छेत्री ने तिनसुकिया जिले के लेखापानी थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
इससे पहले हॉस्टल वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की गई. डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रैगिंग मामले को लेकर तीन हॉस्टल वार्डन को निलंबित कर दिया. डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जितेन हजारिका ने कहा कि डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय ने छात्रावास के तीन वार्डन को निलंबित कर दिया है. इनकी जगह तीन नए वार्डन नियुक्त किए जाएंगे.
रैगिंग मामले को लेकर असम के जोरहाट में 12 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जूनियर हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने रैगिंग करने और मामले को वापस लेने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया था. इससे पहले डिब्रूगढ़ विवि से भी रैगिंग की शिकायत मिली थी.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: विधानसभा अध्यक्ष बोले, स्कूल पाठ्यक्रम में भगवद गीता को शामिल किया जाना चाहिए
गौरतलब है कि 26 नवंबर को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के एम कॉम पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के छात्र ने रैगिंग से बचने के लिए छात्रावास की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी और उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. डिब्रूगढ़ मामले में चार विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय ने तीन साल के लिए निष्कासित कर दिया है जबकि 18 को निकाल दिया है. पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी की तलाश कर रही है.