ETV Bharat / bharat

दीया मिर्जा समेत इस साल मां बनीं ये 5 एक्ट्रेस, एक को 10 साल बाद मिला औलाद का सुख - दीया मिर्जा समेत इस साल मां बनीं ये 5 अभिनेत्रियां

दीया मिर्जा (Dia Mirza) इस साल जनवरी में वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) संग शादी के बंधन में बंधी थीं और अब उन्होंने बुधवार को एक बेटे को जन्म दिया है. जानेंगे उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्हें 2021 में मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है.

दीया मिर्जा
दीया मिर्जा
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 6:26 PM IST

हैदराबाद : दीया मिर्जा (Dia Mirza became mother) के घर से खुशखबरी आई है. दीया ने बुधवार को एक बेटे को जन्म दिया है. दीया और वैभव रेखी की यह पहली संतान है. दीया की यह दूसरी शादी है. दीया को पहली शादी से कोई संतान नहीं हुई थी. दीया ने इस साल जनवरी में शादी की थी. बात करेंगे उन अभिनेत्रियों और गायिका की जिन्हें इस साल (2021) में मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 जनवरी 2021 को एक बेटी को जन्म दिया. अनुष्का और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) ने अपनी बेटी का नाम वामिका (Vamika) रखा है. वामिका के होने से पहले कपल ने अगस्त 2020 में प्रेग्नेंसी की खबर दे फैंस को खुश कर दिया था. अनुष्का हाल ही में बेटी वामिका के साथ लंदन में स्पॉट हुई थीं.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस साल अपने दूसरे बच्चे की मां बनी थीं. उन्होंने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. करीना और सैफ अली खान (Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे का नाम जेह (Jeh) है. सैफ-करीना के दूसरे बेटे के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा. इससे पहले पहले बच्चे का नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) रखने पर कपल खूब ट्रोल हुआ था.

अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani)

टीवी की स्टार एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani) को इस साल 9 फरवरी को एक बेटा हुआ, जिसका नाम अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने आरव रेड्डी रखा है. कपल ने अपने फैंस को बेटे होने की खुशखबरी 22 फरवरी 2021 को दी थी.

ये भी पढे़ं : कोरोना से रुकी इन 5 मेगाबजट फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू, शाहरुख-बिग बी काम पर पहुंचे

अदिति मलिक (Addite Malik)

टीवी एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी और एक्ट्रेस अदिति मलिक (Addite Malik) को भी इस साल मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मोहित और अदिति की शादी साल 2010 में हुई थी. कपल ने खुद के जल्द पेरेंट्स बनने की खुशखबरी साल 2020 में सोशल मीडिया पर दी थी. अदिति ने इस साल 29 अप्रैल को एक बच्चे को जन्म दिया था. शादी के दस साल बाद कपल को औलाद का सुख प्राप्त हुआ है.

हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur)

मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) भी इस साल मां बनीं. सिंगर ने इस साल 3 मार्च को एक बेटे को जन्म दिया था. हर्षदीप ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी अपने फैंस को दी थी. बता दें, हर्षदीप ने साल 2015 में मनकीत सिंह से शादी रचाई थी.

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

इस साल शादी के बंधन में बंधीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने फैंस को देर-सवेर खुशखबरी दे ही दी. दीया ने बुधवार को एक बेटे को जन्म दिया. दीया ने वैभव रेखी से इसी साल शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है.

ये भी पढे़ं : शिल्पा शेट्टी का खुलासा, इस वजह से ठुकरा चुकी हूं हॉलीवुड फिल्म

हैदराबाद : दीया मिर्जा (Dia Mirza became mother) के घर से खुशखबरी आई है. दीया ने बुधवार को एक बेटे को जन्म दिया है. दीया और वैभव रेखी की यह पहली संतान है. दीया की यह दूसरी शादी है. दीया को पहली शादी से कोई संतान नहीं हुई थी. दीया ने इस साल जनवरी में शादी की थी. बात करेंगे उन अभिनेत्रियों और गायिका की जिन्हें इस साल (2021) में मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 जनवरी 2021 को एक बेटी को जन्म दिया. अनुष्का और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) ने अपनी बेटी का नाम वामिका (Vamika) रखा है. वामिका के होने से पहले कपल ने अगस्त 2020 में प्रेग्नेंसी की खबर दे फैंस को खुश कर दिया था. अनुष्का हाल ही में बेटी वामिका के साथ लंदन में स्पॉट हुई थीं.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस साल अपने दूसरे बच्चे की मां बनी थीं. उन्होंने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. करीना और सैफ अली खान (Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे का नाम जेह (Jeh) है. सैफ-करीना के दूसरे बेटे के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा. इससे पहले पहले बच्चे का नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) रखने पर कपल खूब ट्रोल हुआ था.

अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani)

टीवी की स्टार एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani) को इस साल 9 फरवरी को एक बेटा हुआ, जिसका नाम अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने आरव रेड्डी रखा है. कपल ने अपने फैंस को बेटे होने की खुशखबरी 22 फरवरी 2021 को दी थी.

ये भी पढे़ं : कोरोना से रुकी इन 5 मेगाबजट फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू, शाहरुख-बिग बी काम पर पहुंचे

अदिति मलिक (Addite Malik)

टीवी एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी और एक्ट्रेस अदिति मलिक (Addite Malik) को भी इस साल मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मोहित और अदिति की शादी साल 2010 में हुई थी. कपल ने खुद के जल्द पेरेंट्स बनने की खुशखबरी साल 2020 में सोशल मीडिया पर दी थी. अदिति ने इस साल 29 अप्रैल को एक बच्चे को जन्म दिया था. शादी के दस साल बाद कपल को औलाद का सुख प्राप्त हुआ है.

हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur)

मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) भी इस साल मां बनीं. सिंगर ने इस साल 3 मार्च को एक बेटे को जन्म दिया था. हर्षदीप ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी अपने फैंस को दी थी. बता दें, हर्षदीप ने साल 2015 में मनकीत सिंह से शादी रचाई थी.

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

इस साल शादी के बंधन में बंधीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने फैंस को देर-सवेर खुशखबरी दे ही दी. दीया ने बुधवार को एक बेटे को जन्म दिया. दीया ने वैभव रेखी से इसी साल शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है.

ये भी पढे़ं : शिल्पा शेट्टी का खुलासा, इस वजह से ठुकरा चुकी हूं हॉलीवुड फिल्म

Last Updated : Jul 14, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.