धर्मशाला: दुनिया के खूबसूरत मैदानों में शामिल धर्मशाला किक्रेट स्टेडियम में एक दशक बाद आईपीएल मैच मई में होंगे.आईपीएल मैच 17 और 19 मई को खेले जाएंगे. वहीं, इसको लेकर टिकट बिक्री शुरू हो गई है. 17 और 19 मई को पंजाब किंग्स इलेवन का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स से होगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए 750 से लेकर 2250 रुपए तक विभिन्न स्टैंड की टिकट रहेगी.
ऑफलाइन टिकट 10 दिन पहले मिलेगा काउंटर पर: अभी स्टेडियम के क्लब लॉन्ज, वीवीआईपी और कार्पाेरेट बॉक्स की टिकट ऑनलाइन बिकना शुरू नहीं की गई है. वहीं ,ऑफलाइन टिकट मैच से 10 दिन पहले काउंटर पर मिलना शुरू होगी.एचपीसीए प्रबंधन ने 30 अप्रैल तक तैयारियां पूरी करने की बात की है. वहीं, मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है.
7 मई को इंदरूनाग मंदिर में विशेष पूजा: मैच के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए 7 मई को खनियारा स्थित इंदरूनाग मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन करेगा. मैच के लिए पंजाब की टीम 14 मई और दिल्ली की टीम 15 मई ,जबकि राजस्थान की टीम 18 मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी. एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 व 19 मई को आईपीएल मैच होंगे. ऑनलाइन टिकट बिक्री की शुरुआत शुक्रवार शाम से शुरू की गई है.
सबसे सस्ता टिकट 750 का : आईपीएल मैच देखने के लिए सबसे सस्ता टिकट 750 रुपए का रहेगा.स्टेडियम के वेस्ट स्टैंड 3 और ईस्ट स्टैंड 1 की टिकट 750, नॉर्थ-1 और नॉर्थ-2 850 रुपए, वेस्ट स्टैंड 2, नॉर्थ वेस्ट स्टैंड तथा ईस्ट स्टैंड 2 टिकट के दाम 1000 रुपए निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा वेस्ट स्टैंड 1, नॉर्थ 1-2 स्टैंड और ईस्ट स्टैंड 3 की टिकट की कीमत 1200 रुपए होगी. वहीं ,पवेलियन टेरेस तथा नॉर्थ पवेलियन स्टैंड की टिकट की कीमत 2250 रुपए रखी गई है.
2013 में हुआ था आखिरी बार आईपीएल मैच: आईपीएल मैच 2013 में आखिरी बार धर्मशाला में हुआ था.अब एक दशक बाद आईपीएल मैच देखने को लेकर हिमाचल सहित आसपास के पड़ोसी राज्यों के लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा हैं.
ये भी पढ़ें : INDvsSA धर्मशाला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द, मायूस लौटे दर्शक