ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद परिजनों को आर्थिक मदद, राशि स्वीकृत - Dilbag Singh, Director General of Police Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद परिजनों को आर्थिक मदद के लिए 2.78 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे या स्पेशल वेलफेयर रिलीफ के रूप में स्वीकृत की गई है.

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 6:08 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद परिजनों को आर्थिक मदद के लिए 2.78 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे या स्पेशल वेलफेयर रिलीफ के रूप में स्वीकृत की है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी.

इससे पहले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गत तीन नवंबर को गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अन्य लोगों को शहीद पुलिसकर्मियों के 40 परिजनों की पुलिस कर्मियों के रूप में नियुक्ति के लिए धन्यवाद दिया था.

डीजीपी ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला, मुख्य सचिव डॉ एके मेहता, प्रमुख सचिव गृह शालीन काबरा और गृह मंत्रालय और गृह विभाग के अन्य अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए धन्यवाद दिया था.

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा था, 'केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न विभागों में मृतक पुलिस कर्मियों के 40 परिजनों का सम्मान.'

ये भी पढ़ें - अब कश्मीर में स्थिति काफी बेहतर है : दिलबाग सिंह

पुलिस ने ट्वीट में आगे कहा था, 'डीजीपी ने कहा है कि इन आदेशों को जारी करने से उन परिवारों को बहुत आवश्यक वित्तीय राहत मिलेगी, जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए और जम्मू और लोगों के हितों की रक्षा करते हुए अपने कार्यवाहकों को खो दिया है. नियुक्तियां इन परिवारों के लिए दिवाली उपहार के रूप में काम करेंगी.

(एएनआई)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद परिजनों को आर्थिक मदद के लिए 2.78 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे या स्पेशल वेलफेयर रिलीफ के रूप में स्वीकृत की है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी.

इससे पहले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गत तीन नवंबर को गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अन्य लोगों को शहीद पुलिसकर्मियों के 40 परिजनों की पुलिस कर्मियों के रूप में नियुक्ति के लिए धन्यवाद दिया था.

डीजीपी ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला, मुख्य सचिव डॉ एके मेहता, प्रमुख सचिव गृह शालीन काबरा और गृह मंत्रालय और गृह विभाग के अन्य अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए धन्यवाद दिया था.

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा था, 'केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न विभागों में मृतक पुलिस कर्मियों के 40 परिजनों का सम्मान.'

ये भी पढ़ें - अब कश्मीर में स्थिति काफी बेहतर है : दिलबाग सिंह

पुलिस ने ट्वीट में आगे कहा था, 'डीजीपी ने कहा है कि इन आदेशों को जारी करने से उन परिवारों को बहुत आवश्यक वित्तीय राहत मिलेगी, जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए और जम्मू और लोगों के हितों की रक्षा करते हुए अपने कार्यवाहकों को खो दिया है. नियुक्तियां इन परिवारों के लिए दिवाली उपहार के रूप में काम करेंगी.

(एएनआई)

Last Updated : Nov 19, 2021, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.