ETV Bharat / bharat

फडणवीस ने उद्धव सरकार पर लगाया पुलिस विभाग में दखलअंदाजी का आरोप

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि मौजूदा राज्य सरकार की पुलिस विभाग में दखलअंदाजी बढ़ गई है. भाजपा नेता ने कहा है कि सरकार को पुलिस के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए.

देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:58 PM IST

मुंबई : भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की राज्य के पुलिस विभाग में दखलअंदाजी बढ़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गठन के बाद से पुलिस विभाग में दखलअंदाजी बढ़ गई है. सरकार पुलिस बल में दखल दे रही है,जो कि अनुशासित बल है पुलिस के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए.

हालिया पुलिस तबादलों के बारे में आपत्तियां जताई गई हैं क्योंकि कुछ पुलिस अधिकारियों ने अपना ओहदा घटाए जाने या दरकिनार किए जाने की शिकायत की है. फडणवीस ने दावा किया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कई अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और इस बात का जिक्र किया कि पुलिस बल में हालिया तबादले में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र: कारापाल और उनके सहकर्मी पर दो विचाराधीन कैदियों ने किया हमला

आईपीएस अधिकारियों के फडणवीस से मिलने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं एमवीए सरकार में मंत्री नवाब मलिक द्वारा ऐतराज जताए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा जब मैं मुख्यमंत्री था तब कई आईपीएस अधिकारी राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात किया करते थे.

मैंने इस पर कभी ऐतराज नहीं किया विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने जोर देते हुए कहा कि आईपीएस अधिकारियों को राज्य की परंपरा के अनुसार वरिष्ठ नेताओं से मिलना जारी रखना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की राज्य के पुलिस विभाग में दखलअंदाजी बढ़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गठन के बाद से पुलिस विभाग में दखलअंदाजी बढ़ गई है. सरकार पुलिस बल में दखल दे रही है,जो कि अनुशासित बल है पुलिस के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए.

हालिया पुलिस तबादलों के बारे में आपत्तियां जताई गई हैं क्योंकि कुछ पुलिस अधिकारियों ने अपना ओहदा घटाए जाने या दरकिनार किए जाने की शिकायत की है. फडणवीस ने दावा किया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कई अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और इस बात का जिक्र किया कि पुलिस बल में हालिया तबादले में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र: कारापाल और उनके सहकर्मी पर दो विचाराधीन कैदियों ने किया हमला

आईपीएस अधिकारियों के फडणवीस से मिलने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं एमवीए सरकार में मंत्री नवाब मलिक द्वारा ऐतराज जताए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा जब मैं मुख्यमंत्री था तब कई आईपीएस अधिकारी राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात किया करते थे.

मैंने इस पर कभी ऐतराज नहीं किया विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने जोर देते हुए कहा कि आईपीएस अधिकारियों को राज्य की परंपरा के अनुसार वरिष्ठ नेताओं से मिलना जारी रखना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.