नई दिल्ली : भाजपा ने बुधवार को राज्यसभा में आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से इस संबंध में उचित कार्रवाई का आग्रह किया. भाजपा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए दावा किया कि पिछले 19 महीनों में आंध्र प्रदेश में हिन्दू मंदिरों पर हमले, उन्हें तोड़ने व मूर्तियों को अपवित्र करने और इसी प्रकार के अपराधों से संबंधित 140 मामले सामने आए हैं.
विभिन्न मंदिरों पर हुए हमलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इन मामलों के आरोपियों पर ठोस कार्रवाई के प्रति अभी तक ना तो कोई गंभीरता दिखाई है और ना ही कोई संवेदनशीलता.
राव ने कहा कि लोगों की भारी नाराजगी के बाद राज्य सरकार ने आधे-अधूरे मन से इन मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. राज्य पुलिस वास्तविक दोषियों को गिरफ्तार करने की बजाय उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है, जिन्होंने ऐसी घटनाओं की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किए. अभी तक दोषी लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पढ़ें: किसान आंदोलन पर बोले पीएल पुनिया- बिना चर्चा के निरस्त हों कृषि कानून
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से आग्रह किया कि वह राज्य सरकार को अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित करे और इस सिलसिले में की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगे.