ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में महिला अधिकारी की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, सीएम ने दिया निर्देश

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में खान एवं भूतत्व विभाग में उप निदेशक पद पर कार्यरत एक महिला अधिकारी की हत्या कर दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. सीएम ने भी उचित जांच करने का निर्देश दिया है. senior woman officer murdered in bengaluru

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 8:28 PM IST

Deputy Director of Mines and Geology was murdered in Bengaluru
बेंगलुरु में एक बड़े अधिकारी की हत्या

बेंगलुरु/मैसूर: शहर में एक महिला सरकारी अधिकारी की देर रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना सुब्रह्मण्यपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डोडकलासंद्रा में गोकुला अपार्टमेंट में हुई. खान एवं भूतत्व विभाग की उपनिदेशक प्रतिमा (37) की हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर छानबीन की. वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि उन्होंने बेंगलुरु में महिला अधिकारी की हत्या मामले के बारे में जानकारी एकत्र की है और उचित जांच करने का निर्देश दिया है.

जानकारी के अनुसार प्रतिमा अपने पति से अलग हो गई थी. डोड्डाकल्ल्सांद्रा के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थी. पता चला है कि प्रतिमा के पति और बच्चे तीर्थहल्ली में रहते हैं . शनिवार रात 8 बजे कार चालक ने प्रतिमा को ऑफिस से घर छोड़ा. बाद में रात में बदमाश घर में घुस आए और फिर हत्या कर फरार हो गए.

महिला अधिकारी
महिला अधिकारी

रात में जब उनके भाई ने प्रतिमा को फोन किया तो उसने जवाब नहीं दिया. सुबह जब वह घर के पास आया तो घटना का पता चला. घर में कोई सामान गायब नहीं है. किसी परिचित पर हत्या की आशंका के चलते पुलिस जानकारी जुटा रही है. साउथ डिविजन के डीसीपी राहुल कुमार शाहपुरवाड ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया.

पुलिस को आशंका है कि साजिश के तहत उनकी हत्या की गई. पुलिस हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. छानबीन में लूटपाट की आशंका नहीं है क्योंकि घर में सारे सामान पड़े हैं. किसी किमती सामान के गायब होने की बात सामने नहीं आई है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं प्रतिमा के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. पुलिस को उसके फोन के कुछ सुराग मिलने की आशंका है.

बेंगलुरु में महिला अधिकारी की हत्या की उचित जांच हो: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

रविवार को मैसूर हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में एक अधिकारी की हत्या का मामला सामने आया था और पता चला था कि वह अकेली रहती थीं. उन्होंने कहा, 'मैंने जानकारी एकत्र करने और उचित जांच करने का निर्देश दिया है.' इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि अगर डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनते हैं तो जेडीएस के 19 विधायक उनका समर्थन करेंगे, सीएम ने कहा कि कुमारस्वामी ने व्यंग्यात्मक बयान दिया है. मैं उन सबका उत्तर नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी के बयान पर डीके शिवकुमार पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं. डीके शिवकुमार ने जवाब दिया कि अगर जेडीएस को समर्थन देना है तो एनडीए छोड़ दें. सीएम ने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा.' सीएम बदलने की अटकलों पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'चुनाव हारने के बाद बीजेपी और जेडीएस निराश हैं. वे हार की हताशा में कुछ बोल रहे हैं. हमारी सरकार सुरक्षित है. हमने कल एक बैठक की क्योंकि हमारे मंत्री कुछ बयान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ बयान न दें और अपने विभाग पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दें.

ये भी पढ़ें- Bengaluru cracker shop fire: बेंगलुरु में पटाखा दुकान में आग की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, मुआवजे की घोषणा

बेंगलुरु/मैसूर: शहर में एक महिला सरकारी अधिकारी की देर रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना सुब्रह्मण्यपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डोडकलासंद्रा में गोकुला अपार्टमेंट में हुई. खान एवं भूतत्व विभाग की उपनिदेशक प्रतिमा (37) की हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर छानबीन की. वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि उन्होंने बेंगलुरु में महिला अधिकारी की हत्या मामले के बारे में जानकारी एकत्र की है और उचित जांच करने का निर्देश दिया है.

जानकारी के अनुसार प्रतिमा अपने पति से अलग हो गई थी. डोड्डाकल्ल्सांद्रा के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थी. पता चला है कि प्रतिमा के पति और बच्चे तीर्थहल्ली में रहते हैं . शनिवार रात 8 बजे कार चालक ने प्रतिमा को ऑफिस से घर छोड़ा. बाद में रात में बदमाश घर में घुस आए और फिर हत्या कर फरार हो गए.

महिला अधिकारी
महिला अधिकारी

रात में जब उनके भाई ने प्रतिमा को फोन किया तो उसने जवाब नहीं दिया. सुबह जब वह घर के पास आया तो घटना का पता चला. घर में कोई सामान गायब नहीं है. किसी परिचित पर हत्या की आशंका के चलते पुलिस जानकारी जुटा रही है. साउथ डिविजन के डीसीपी राहुल कुमार शाहपुरवाड ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया.

पुलिस को आशंका है कि साजिश के तहत उनकी हत्या की गई. पुलिस हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. छानबीन में लूटपाट की आशंका नहीं है क्योंकि घर में सारे सामान पड़े हैं. किसी किमती सामान के गायब होने की बात सामने नहीं आई है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं प्रतिमा के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. पुलिस को उसके फोन के कुछ सुराग मिलने की आशंका है.

बेंगलुरु में महिला अधिकारी की हत्या की उचित जांच हो: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

रविवार को मैसूर हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में एक अधिकारी की हत्या का मामला सामने आया था और पता चला था कि वह अकेली रहती थीं. उन्होंने कहा, 'मैंने जानकारी एकत्र करने और उचित जांच करने का निर्देश दिया है.' इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि अगर डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनते हैं तो जेडीएस के 19 विधायक उनका समर्थन करेंगे, सीएम ने कहा कि कुमारस्वामी ने व्यंग्यात्मक बयान दिया है. मैं उन सबका उत्तर नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी के बयान पर डीके शिवकुमार पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं. डीके शिवकुमार ने जवाब दिया कि अगर जेडीएस को समर्थन देना है तो एनडीए छोड़ दें. सीएम ने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा.' सीएम बदलने की अटकलों पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'चुनाव हारने के बाद बीजेपी और जेडीएस निराश हैं. वे हार की हताशा में कुछ बोल रहे हैं. हमारी सरकार सुरक्षित है. हमने कल एक बैठक की क्योंकि हमारे मंत्री कुछ बयान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ बयान न दें और अपने विभाग पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दें.

ये भी पढ़ें- Bengaluru cracker shop fire: बेंगलुरु में पटाखा दुकान में आग की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, मुआवजे की घोषणा

Last Updated : Nov 5, 2023, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.