नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार जिस तरह काम कर रही है और जिस तरह दूसरे राज्यों में भी हमें समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा परेशान है. वे इसलिए हमारा काम रोकना चाहती है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब फिर से 2018 से पहले वाली स्थिति लागू करने की तैयारी है. हमें अब हर फैसले के लिए उपराज्यपाल की राह देखनी होगी. अब उपराज्यपाल सरकार होंगे, जबकि सुप्रीम कोर्ट कह चुकी है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार, सरकार है. उन्होंने यह भी कहा कि यह दिल्ली को लेकर हमारे सपनों पर ब्रेक लगाने की कोशिश है.