मांड्या : कर्नाटक में हाल ही में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. जहां लोग बीएमडब्ल्यू कार रखने का शौक रखते हैं, वहीं एक शख्स ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार को नदी में डुबो दिया. यह घटना मांड्या जिले के श्रीरंगपटना की है. जब स्थानीय लोगों ने यह देखा तो उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस घटनास्थल पर आकर कार के मालिक से पूछताछ करने लगी.
पुलिस के मुताबिक, कार का मालिक बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट निवासी रूपेश है. रूपेश का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है, जिसकी वजह से उसने अपनी बीएमडब्ल्यू कार को कावेरी नदी में धकेल दिया. दरअसल, कुछ दिन पहले रूपेश की मां का देहांत हो गया था. तब से वह अपनी मां की मृत्यु को लेकर अवसाद से पीड़ित है. बुधवार की शाम को वह निमिषम्बा मंदिर के पास गया और वहां अपनी कार को कावेरी नदी में धकेल दिया.
यह घटना गुरुवार को प्रकाश में आई. कार को देख स्थानीय लोगों ने गुरुवार को तत्काल पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कार मालिक रूपेश का पता लगाया और उसके रिश्तेदारों ने उसकी वर्तमान मानसिक स्थिति के बारे में पुलिस को सूचित किया.