ETV Bharat / bharat

दिल्ली में ठंड और कोहरे का कोहराम, 110 हवाई उड़ानों पर पड़ा असर, दर्जनों ट्रेनें भी प्रभावित - दिल्ली एयरपोर्ट के पास कोहरा

राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. बुधवार को दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में दर्ज की गई विजिबिलिटी भी बहुत ही कम है. पालम में 50 मीटर और सफदरजंग में 125 मीटर विजिबिलिटी सुबह दर्ज की गई है. इसकी वजह से अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार लगभग 110 से ज्यादा उड़ानों पर प्रभाव पड़ा है.

delhi news
दिल्ली में कोहरे का कोहराम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोहरे का कहर जारी है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव हवाई उड़ानों के साथ साथ रेल यातायात और सड़क पर भी दिखाई दे रहा है. फॉग लाइट जलाए बिना गाड़ियां सड़क पर नहीं चल पा रही है. क्योंकि सुबह-सुबह कोहरा इतना ज्यादा होता है कि सामने कुछ नजर ही नहीं आता है. बुधवार को दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में दर्ज की गई विजिबिलिटी भी बहुत ही कम है. पालम में 50 मीटर और सफदरजंग में 125 मीटर विजिबिलिटी सुबह दर्ज की गई है. इसकी वजह से अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार लगभग 110 से ज्यादा उड़ानों पर प्रभाव पड़ा है. बता दें कि दिल्ली में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है.

  • #WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट के कारण कोहरा छाया रहा।

    वीडियो धौला कुआं से सुबह 6:15 बजे शूट किया गया है। pic.twitter.com/c3cjkiGNkT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एयरपोर्ट और आसपास का इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. हवाई यात्री की नजरें एयरपोर्ट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर है. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा उसके बाद स्थिति में सुधार आएगा. उम्मीद की जा रही है कि 12:00 बजे के बाद सुधार आ सकता है. मंगलवार को भी 30 हवाई उड़ानों पर कोहरा का प्रभाव पड़ा था. कोहरे के कारण 11 फ्लाइट को जयपुर और एक फ्लाइट को लखनऊ डाइवर्ट किया गया था. दोपहर 12:00 बजे के बाद इन सभी फ्लाइट्स को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

delhi news
कोहरे का उड़ानों पर पड़ा असर

उससे पहले सोमवार को 125 उड़ानों पर प्रभाव पड़ा था. क्योंकि सोमवार के दिन पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी 0-0 ही दर्ज की गई थी. जिसमें 2 घंटे से लेकर 8 घंटे देर से उड़ान भरी थी. बाहर से आने वाले फ्लाइट को आसपास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट घंटों इंतजार के बाद टेक ऑफ किया था. सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ान भरने में दिक्कत हो रही थी.

दिल्ली हवाईअड्डे पर एडवाइजरी

दिल्ली हवाईअड्डे ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के दौरान, CAT III (श्रेणी III) मानकों का अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानों को व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों को फ्लाइट को लेकर ताजा जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने और यह जांचने की सलाह दी गई है कि उनकी उड़ानें CAT III के अनुरूप हैं या नहीं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे http://bit.ly/2tG9xBx की मदद से अपनी फ्लाइट की स्थिति को देखते रहें.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में सर्दी के साथ कोहरे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, दर्जनों फ्लाइट्स में देरी, ट्रेनें भी प्रभावित

गौरतलब है कि रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट पर डेढ़ हजार के आसपास फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करती है. हर दिन डेढ़ से दो लाख हवाई यात्रियों का आना-जाना यहां पर लगा रहता है. कोहरा से निपटने के लिए हालांकि कई तरह के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन जब विजिबिलिटी काफी कम होती है तो उड़ान पर प्रभाव हर बार पड़ता ही है. मौसम विभाग ने भी कहा है कि इसका असर 28 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा.

  • #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण कुछ ट्रेनें देरी से चल रही है। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/szowoCuQPy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देरी से चल रही ट्रेनें

उत्तर रेलवे के मुताबिक बदलते मौसम की वजह से मंगलवार को सुबह करीब 20 से ज्यादा ट्रेनें एक घंटे से अधिक समय की देरी से चलीं. कोहरे की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा है. कड़कड़ाती ठंड में लोग कई घंटों से स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि कोहरे या अन्य कारणों से अगर एयरपोर्ट पर उड़ानें डाइवर्ट होती हैं या देरी से होती है तो यात्रियों को खाने-पीने समेत दूसरी सुविधाओं की जिम्मेदारी उन्हें एयरलाइंस की होती है जिससे यात्रा करने के लिए उन्होंने टिकट लिया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर प्रतिदिन करीब 1500 फ्लाइट आती-जाती है और इन फ़्लाइट में तकरीबन 2 लाख यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें : ठंड का प्रकोप जारी लोगों को नहीं मिल रही है राहत, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोहरे का कहर जारी है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव हवाई उड़ानों के साथ साथ रेल यातायात और सड़क पर भी दिखाई दे रहा है. फॉग लाइट जलाए बिना गाड़ियां सड़क पर नहीं चल पा रही है. क्योंकि सुबह-सुबह कोहरा इतना ज्यादा होता है कि सामने कुछ नजर ही नहीं आता है. बुधवार को दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में दर्ज की गई विजिबिलिटी भी बहुत ही कम है. पालम में 50 मीटर और सफदरजंग में 125 मीटर विजिबिलिटी सुबह दर्ज की गई है. इसकी वजह से अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार लगभग 110 से ज्यादा उड़ानों पर प्रभाव पड़ा है. बता दें कि दिल्ली में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है.

  • #WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट के कारण कोहरा छाया रहा।

    वीडियो धौला कुआं से सुबह 6:15 बजे शूट किया गया है। pic.twitter.com/c3cjkiGNkT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एयरपोर्ट और आसपास का इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. हवाई यात्री की नजरें एयरपोर्ट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर है. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा उसके बाद स्थिति में सुधार आएगा. उम्मीद की जा रही है कि 12:00 बजे के बाद सुधार आ सकता है. मंगलवार को भी 30 हवाई उड़ानों पर कोहरा का प्रभाव पड़ा था. कोहरे के कारण 11 फ्लाइट को जयपुर और एक फ्लाइट को लखनऊ डाइवर्ट किया गया था. दोपहर 12:00 बजे के बाद इन सभी फ्लाइट्स को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

delhi news
कोहरे का उड़ानों पर पड़ा असर

उससे पहले सोमवार को 125 उड़ानों पर प्रभाव पड़ा था. क्योंकि सोमवार के दिन पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी 0-0 ही दर्ज की गई थी. जिसमें 2 घंटे से लेकर 8 घंटे देर से उड़ान भरी थी. बाहर से आने वाले फ्लाइट को आसपास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट घंटों इंतजार के बाद टेक ऑफ किया था. सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ान भरने में दिक्कत हो रही थी.

दिल्ली हवाईअड्डे पर एडवाइजरी

दिल्ली हवाईअड्डे ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के दौरान, CAT III (श्रेणी III) मानकों का अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानों को व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों को फ्लाइट को लेकर ताजा जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने और यह जांचने की सलाह दी गई है कि उनकी उड़ानें CAT III के अनुरूप हैं या नहीं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे http://bit.ly/2tG9xBx की मदद से अपनी फ्लाइट की स्थिति को देखते रहें.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में सर्दी के साथ कोहरे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, दर्जनों फ्लाइट्स में देरी, ट्रेनें भी प्रभावित

गौरतलब है कि रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट पर डेढ़ हजार के आसपास फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करती है. हर दिन डेढ़ से दो लाख हवाई यात्रियों का आना-जाना यहां पर लगा रहता है. कोहरा से निपटने के लिए हालांकि कई तरह के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन जब विजिबिलिटी काफी कम होती है तो उड़ान पर प्रभाव हर बार पड़ता ही है. मौसम विभाग ने भी कहा है कि इसका असर 28 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा.

  • #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण कुछ ट्रेनें देरी से चल रही है। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/szowoCuQPy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देरी से चल रही ट्रेनें

उत्तर रेलवे के मुताबिक बदलते मौसम की वजह से मंगलवार को सुबह करीब 20 से ज्यादा ट्रेनें एक घंटे से अधिक समय की देरी से चलीं. कोहरे की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा है. कड़कड़ाती ठंड में लोग कई घंटों से स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि कोहरे या अन्य कारणों से अगर एयरपोर्ट पर उड़ानें डाइवर्ट होती हैं या देरी से होती है तो यात्रियों को खाने-पीने समेत दूसरी सुविधाओं की जिम्मेदारी उन्हें एयरलाइंस की होती है जिससे यात्रा करने के लिए उन्होंने टिकट लिया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर प्रतिदिन करीब 1500 फ्लाइट आती-जाती है और इन फ़्लाइट में तकरीबन 2 लाख यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें : ठंड का प्रकोप जारी लोगों को नहीं मिल रही है राहत, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

Last Updated : Dec 27, 2023, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.