ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: प्री मानसून के बाद राज्य में बढ़े डेंगू-वायरल फीवर के मामले, जाने कैसे बचें

author img

By

Published : May 24, 2022, 10:48 PM IST

कर्नाटक में पिछले दिनों बारिश के बाद राज्य में डेंगू और वायरल फीवर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. बच्चे इसका सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं. इस बारे में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शैरिल हेगड़े ने कुछ उपाय बताए जिससे मौसमी बीमारियों से बचा जा सके. आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय..

preventions for dengue
डेंगू के लिए बचाव

बेंगलुरु: पिछले दिनों कर्नाटक में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो दिलाई है लेकिन इसके चलते अब प्रदेश में शहर में डेंगू-बुखार जैसी बीमारियां फैलना शुरु हो गई हैं. हाल ही में राजधानी बेंगलुरु में डेंगू सहित वायरल फीवर के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. इसकी चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं.

दरअसल, बारिश के कारण कई इलाकों में पानी के जमा होने की स्थिति पैदा हो गई है जिससे मच्छरों के पनपने के कारण डेंगू और वायरल फीवर के मामलों में वृद्धि हो रही है. इसपर मणिपाल हॉस्पिटल के डॉ शैरिल हेगड़े बताते हैं कि प्री मानसून के समय फैलने वाली बिमारियों से बचने के लिए कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं.

  • अपने आसपास किसी भी स्थान पर बारिश के पानी को इकट्ठा न होने दें. बारिश के जमा पानी में तेजी से मच्छर पनपते हैं जो इन बिमारियों के फैलने का प्रमुख कारण हैं. इसके साथ ही यदि आसपास मच्छरों की ज्यादा लगें तो सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें जिससे डेंगू और वारयल फीवर की चपेट में आने की संभावना कम हो सके. साथ ही मच्छरों के काटने बचने के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम का प्रयोग करें.
  • अगर तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, थकान, मतली आना जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से राय लें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. चूंकि डेंगू का कोई टीकाकरण उपलब्ध नहीं है इसलिए लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि समय पर चिकित्सकीय देखरेख से मरीज ठीक हो सकता है.

बेंगलुरु: पिछले दिनों कर्नाटक में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो दिलाई है लेकिन इसके चलते अब प्रदेश में शहर में डेंगू-बुखार जैसी बीमारियां फैलना शुरु हो गई हैं. हाल ही में राजधानी बेंगलुरु में डेंगू सहित वायरल फीवर के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. इसकी चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं.

दरअसल, बारिश के कारण कई इलाकों में पानी के जमा होने की स्थिति पैदा हो गई है जिससे मच्छरों के पनपने के कारण डेंगू और वायरल फीवर के मामलों में वृद्धि हो रही है. इसपर मणिपाल हॉस्पिटल के डॉ शैरिल हेगड़े बताते हैं कि प्री मानसून के समय फैलने वाली बिमारियों से बचने के लिए कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं.

  • अपने आसपास किसी भी स्थान पर बारिश के पानी को इकट्ठा न होने दें. बारिश के जमा पानी में तेजी से मच्छर पनपते हैं जो इन बिमारियों के फैलने का प्रमुख कारण हैं. इसके साथ ही यदि आसपास मच्छरों की ज्यादा लगें तो सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें जिससे डेंगू और वारयल फीवर की चपेट में आने की संभावना कम हो सके. साथ ही मच्छरों के काटने बचने के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम का प्रयोग करें.
  • अगर तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, थकान, मतली आना जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से राय लें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. चूंकि डेंगू का कोई टीकाकरण उपलब्ध नहीं है इसलिए लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि समय पर चिकित्सकीय देखरेख से मरीज ठीक हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.