मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर के बाहर आज उनके फैंस ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बिग बी (Big B) के विरोध में नहीं बल्कि उनके समर्थन में किया जा रहा था. दरअसल, बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation-BMC) ने सड़क चौड़ीकरण के लिए अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतिक्षा' की दीवार तोड़े जाने की उन्हें नोटिस दी है.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में उनके घर के बाहर राज ठाकरे (Raj Thackrey) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navanirman Sena-MNS) ने पोस्टर लगाया था और अभिनेता से बड़ा दिल दिखाने की अपील की थी. इस पोस्टर में लिखा गया है कि वे सड़क को चौड़ा करने में वह सहयोग करें. इस मुद्दे को लेकर अमिताभ के फैंस सड़क पर उतर आए.
पढ़ें : अजय देवगन का नया दमदार लुक, क्या इस फिल्म में दिखेंगे ऐसे
फैंस का कहना है कि बंगले की चहारदीवारी तोड़े जाने से बच्चन की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. उनके बंगले 'प्रतिक्षा' के आगे की दीवार तोड़ने का 2017 में बीएमसी ने नोटिस दिया था. लेकिन बिग बी ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया और इस पर उन्हें स्टे ऑर्डर भी मिल गया था. तब से सड़क के चौड़ीकरण का काम रुका हुआ था.
हालांकि, कुछ दिनों पहले बीएमसी ने काम को दुबारा शुरू करने को लेकर अदालत में गुहार लगाई थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. इसे लेकर आज बिग बी के फैंस ने उनके घर के बाहर सुपरस्टार का समर्थन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है.